1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and...

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO

क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है।


Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें –
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q1. यदि वर्ष 2008 में कंपनी R द्वारा अर्जित लाभ 18.9 लाख रूपये था, उस वर्ष की आय कितनी थी?
(a) 303.7 लाख
(b) 264.5 लाख
(c) 329.4 लाख
(d) 228.9 लाख
(e) 229.8 लाख

Q2. वर्ष 2004 से वर्ष 2009 तक कंपनी T के लाभ में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 40 %
(b) 35 %
(c) 26 %
(d) 48 %
(e) 42 %

Q3. यदि वर्ष 2007 में कंपनी P द्वारा अर्जित किया गया लाभ 2.1 लाख रूपये है, उस वर्ष में व्यय कितना था?
(a) 30 लाख रूपये
(b) 15 लाख रूपये
(c) 23 लाख रूपये
(d) 27 लाख रूपये
(e) 32 लाख रूपये

Q4. सभी वर्षों में कंपनी S के लाभ का औसत प्रतिशत मान कितना था?
(a) 13.5
(b) 11
(c) 12
(d) 14
(e) 12.5

Q5. वर्ष 2005 में कंपनी Q द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ और उस वर्ष में शेष कंपनियों द्वारा अर्जित औसत प्रतिशत लाभ के बीच कितना अंतर है?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
(e) 5

Q6. एक आदमी और उसकी पत्नी की आयु का अनुपात 4: 3 है. 4 वर्ष बाद यह अनुपात 9: 7 होगा. यदि शादी के समय, अनुपात 5: 3 था, तो उनकी शादी कितने वर्ष पहले हुई थी
(a) 12 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) 14 वर्ष

Q7. 126 रुपये प्रति किलो और 135 रुपये प्रति किलो मूल्य की चाय को चाय को एक तीसरी किस्म के साथ 1 : 1 : 2 के अनुपात में मिलाया जाता है. यदि मिश्रण का मूल्य 153 रुपये प्रति किलो है. तीसरी किस्म का प्रति किलो मूल्य ज्ञात कीजिये
(a) 169.50 रुपये
(b) 170 रुपये
(c) 175.50 रुपये
(d) 180 रुपये
(e) 170.50 रुपये

Q8. 12 पुरुष एक कार्य को पूरा करने में 36 दिन का समय लेते है जबकि 12 महिलाएं समान कार्य का  3/4 कार्य पूरा करने में 36 दिनों का समय लेती है. 10 पुरुष और 8 माहिलाएं समान को कितने समय में पूरा करेंगे
(a) 6 दिन
(b) 27 दिन
(c) 12 दिन
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. एक ट्रेन एक बस से 20% तेज गति से यात्रा कर सकती है. दोनों समान समय में बिंदु A से चलना शुरू करते हैं और A से दूर 75 किमी दूर बिंदु B तक समान समय पर पहुंचते है. रास्ते में, तथापि,ट्रेन  रेलवे स्टेशनों पर 12.5 मिनट तक रूकती है.बस की गति ज्ञात कीजिये
(a) 50 कि.मी/घंटा
(b) 55 कि.मी/घंटा
(c) 60 कि.मी/घंटा
(d) 65 कि.मी/घंटा
(e) 64 कि.मी/घंटा

Q10. A और B ने क्रमश: 5: 3 के अनुपात में निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया. व्यवसाय शुरु होने के 6 महीने बाद, C भी व्यवसाय में शामिल हो जाता है और B और C के निवेश के बीच संबंधित अनुपात 2: 3 था. यदि उनके द्वारा अर्जित वार्षिक लाभ 12,300 रुपये था, लाभ में B और C की हिस्सेदारी में कितना अंतर था
(a) 900 रुपये
(b) 800 रुपये
(c) 600 रुपये
(d) 400 रुपये
(e) 700 रुपये

Directions (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण दिए गए हैं. आपको इन समीकरणों को हल करना है और x और y के मान ज्ञात करने है और उत्तर देना है
(a) यदि x < y
(b) यदि x > y
(c) यदि x ≤ y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1




Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
You may also like to Read: