Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and...

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO
क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है।
Q1. श्री आदित्य की आयु उसकी पत्नी सुनीता की आयु की 120% है. उनके दो बच्चे हैं. परिवार की औसत आयु 20 वर्ष है यदि सुनीता की आयु 25 वर्ष है, तो बच्चों की औसत आयु कितनी है?
(a) 13 वर्ष
(b) 12.5 वर्ष
(c) 14.5 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) 16 वर्ष

Q2. दो व्यक्ति X और Y एक गड्डा 16 घंटों में खोद सकते हैं. वह एक साथ 4 घंटे तक कार्य करते है और उसके बाद एक तीसरे व्यक्ति Z उनके साथ जुड़ जाता है जिसकी क्षमता उनकी कुल क्षमता की आधी है. कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 10 घंटे
(b) 13 घंटे
(c) 12 घंटे
(d) 16 घंटे
(e) 18 घंटे

Q3. एक आदमी स्थिर पानी में 8 किमी प्रति घंटे की गति से तैर सकता है. वह धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल की 18 किमी की दुरी 6 घंटे में तय करता है. धारा की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 5 किमी / घंटा
(b) 6 किमी / घंटा
(c) 7 किमी / घंटा
(d) 4 किमी / घंटा
(e) 8 किमी / घंटा

Q4. एक शहर की वर्तमान जनसंख्या 43,350 है. दो वर्ष पूर्व शहर की जनसंख्या कितनी है यदि जनसंख्या प्रति वर्ष 15% की दर से बढ़ती है?
(a) 60,000
(b) 50,000
(c) 55,000
(d) 62,000
(e) 64,000

Q5. एक शंकु की ऊंचाई एक समद्विभुज त्रिभुज के परिमाप के बराबर है, त्रिभुज की समान और असमान भुजाओं की लम्बाई क्रमशः 6 सेमी और 9 सेमी है. यदि शंकु का व्यास 16 सेंटीमीटर है, तो शंकु का आयतन कितना है?(घन सेमी में)
(a) 1208
(b) 1408
(c) 1610
(d) 1480
(e) 1650

Q6. एक निश्चित राशि पर दो वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज समान राशि पर तीन वर्षों में 23% की दर से अर्जित साधारण ब्याज के बराबर है. चक्रवृद्धि ब्याज की दर कितनी है?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%
(e) 20%

Q7.  एक व्यक्ति 15 घंटे में 140 किलोमीटर की दूरी तय करता है. वह 14 किमी / घंटा की गति से यात्रा का कुछ हिस्सा बस से तय करता है और शेष हिस्सा 7 किमी / घंटे की गति से साइकिल से तय करता है. वह साइकिल से कितनी दूरी तय करता है?
(a) 80 किमी
(b) 70 किमी
(c) 50 किमी
(d) 60 किमी
(e) 85 किमी

Q8.  किसी निश्चित वस्तु का क्रय मूल्य उस पर अर्जित लाभ का चार गुना है. एक दुकानदार उस वस्तु की अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है और वस्तु का अंकित मूल्य 1,250 रूपये है. वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए. 
(a)  600 रुपये
(b) 750 रुपये
(c) 650 रुपये
(d) 800 रुपये
(e)  850 रुपये

Q9.  एक कक्षा के छात्रों का औसत वजन 51 किलोग्राम है. लड़कों और लड़कियों का अनुपात 11: 6 है. यदि लड़कियों की कुल संख्या 12 है और शिक्षक का वजन भी शामिल है, औसत वजन एक किलोग्राम से बढ़ जाता है. शिक्षक का वजन क्या है?
(a) 76 किलो
(b) 82 किलो
(c) 86 किलो
(d) 78 किलो
(e) 68 किलो

Q10. शराब और पानी के 68 लीटर मिश्रण में, पानी और शराब का अनुपात 11: 6 है, इस अनुपात को 4: 3 बनाने के लिए, कितनी शराब मिलानी जानी चाहिए?
(a) 11 लीटर
(b) 10 लीटर
(c) 9 लीटर
(d) 7 लीटर
(e) 13 लीटर

Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q11. 1,     2.5,     9.5,     60,     ?,     17381
(a) 704
(b) 724
(c) 720
(d) 745
(e) 840

Q12. 2,     10,     26,     58,     122,     ?
(a) 240
(b) 232
(c) 250
(d) 254
(e) 245

Q13. 13,     42,     73,     108,     151,     210,     ?
(a) 295
(b) 310
(c) 305
(d) 301
(e) 304

Q14. 3,     5,     19,     101,     715,     ?
(a) 6445
(b) 6645
(c) 6544
(d) 6050
(e) 6500

Q15. 131,     144,     170,     209,     261,     ?
(a) 320
(b) 326
(c) 330
(d) 345
(e) 350



 



Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
You may also like to Read: