बार ग्राफ विभिन्न वर्षों में उत्पादित कुर्सियों की संख्या भी दर्शाता है.
नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए.
नोट: यहाँ केवल दो कंपनियां हैं (नील कमल और राज कमल) जो दिए गए वर्षों में कुर्सियों का उत्पादन करती हैं.
Q1. वर्ष 2005 और 2006 में एकसाथ उत्पादित कुर्सियों की संख्या वर्ष 2004 और 2005 में एकसाथ नील कमल द्वारा उत्पादित कुर्सियों से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 46%
(b) 64%
(c) 68%
(d) 56%
(e) 54%
Q2. राजकमल द्वारा वर्ष 2004, 2006 और 2007 में उत्पादित कुर्सियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 14,300
(b) 11,400
(c) 14,100
(d) 14,400
(e) 12,100
Q3. वर्ष 2007 और 2008 में एकसाथ नील कमल द्वारा उत्पादित कुर्सियों की संख्या का उन्ही वर्षों में राज कमल द्वारा उत्पादित कुर्सियों से कितना अनुपात है?
(a) 284 : 191
(b) 191 : 284
(c) 281 : 189
(d) 189 : 281
(e) 153 : 281
Q4. वर्ष 2005 और 2006 में उत्पादित कुल कुर्सियां एकसाथ वर्ष 2004 और 2007 में उत्पादित कुर्सियों की स्नाख्या से कितने कितने प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 16/3% कम
(b) 16/3 % अधिक
(c) 25/3% अधिक
(d) 25/3% कम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि वर्ष 2008 में कुल उत्पादित कुर्सियों में से 12% दोषपूर्ण थी और उसमें दोषपूर्ण कुर्सियों का राज कमल से नील कमल का अनुपात 2:3 था तो वर्ष 2008 में नील कमल द्वारा उत्पादित दोषपूर्ण कुर्सियों की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 3200
(b) 3800
(c) 4200
(d) 3600
(e) 2800
Directions (6-10): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q6. 7, 20, 46, 98, 202, (?)
(a) 420
(b) 410
(c) 310
(d) 320
(e) 450
Q7. 210, 209, 213, 186, 202, (?)
(a) 138
(b) 77
(c) 177
(d) 327
(e) 322
Q8. 567, 295, 159, 91, 57, ( ?)
(a) 27
(b) 29
(c) 30
(d) 39
(e) 40
Q9. 45, 186, 283, 344, 377, ( ?)
(a) 397
(b) 387
(c) 390
(d) 380
(e) 405
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों का निकटतम मान ज्ञात कीजिये.
Q15. 25.896×5249.80÷349.78+√575.94 = ?
(a) 526
(b) 457
(c) 482
(d) 392
(e) 414