Q1. सभी देशों के आयु वर्ग (30-40) वर्ष के विदेशी पर्यटकों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 16,640
(b) 16,460
(c) 14,460
(d) 18,460
(e) 16,040
Q2. लाल किले का दौरा करने वाले यूके और रूस के आयु वर्ग (20-25) वर्ष के विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या चीन और जापान के आयु वर्ग (20-25) वर्ष के विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 44%
(b) 40%
(c) 34%
(d) 54%
(e) 47%
Q3. सभी देशों से लाल आयु वर्ग 40 वर्ष से अधिक के विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 94,200
(b) 94,600
(c) 90,600
(d) 92,600
(e) 96,200
Q4. लाल किले का दौरा करने वाले चीन और जापान के आयु वर्ग (30–40) वर्ष के विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या का लाल किले का दौरा करने वाले रूस और कनाडा के समान आयु वर्ग के विदेशी पर्यटकों की कुल से अनुपात कितना है?
(a) 203 : 240
(b) 240 : 403
(c) 403 : 240
(d) 240 : 203
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि प्रत्येक देश के 20% विदेशी पर्यटक इंडिया गेट का दौरा भी करते हैं तो लाल किला का दौरा करने वाले विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या कितनी है.
(a) 20.8 लाख
(b) 2.08 लाख
(c) 1.08 लाख
(d) 3.08 लाख
(e) 2.008 लाख
Q6. तीन संख्याएँ दी गयी हैं. पहली और तीसरी संख्याओं का औसत दूसरी और तीसरी संख्या के औसत की तुलना में 24 अधिक है. पहली और दूसरी संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 36
(b) 40
(c) 42
(d) 48
(e) 46
Q7. एक आदमी की गति साइकिल की गति की 3/4 है. साइकिल में 8 सेकंड में 192 मीटर की दुरी तय करती हैं. आदमी को 54 मीटर की दुरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 सेकंड
(b) 4 सेकंड
(c) 7 सेकंड
(d) 5 सेकंड
(e) 6 सेकंड
Q8. यदि 3 पुरुष या 9 लड़के एक कार्य को 21 दिनों में पूरा कर सकते हैं. तो 5 पुरुष और 6 लड़के समान कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते हैं?
(a) 12 दिन
(b) 8 दिन
(c) 14 दिन
(d) 10 दिन
(e) 9 दिन
Q9. एक वृत का क्षेत्रफल आयत के क्षेत्रफल के बराबर है जिसका परिमाप 42 मीटर और चौड़ाई 8.5 मीटर है. वृत का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 116.25 वर्ग मीटर
(b) 104.25 वर्ग मीटर
(c) 146.25 वर्ग मीटर
(d) 128.25 वर्ग मीटर
(e) 106.25 वर्ग मीटर
Q10. अमन ने एक वस्तु को 7,500 रुपये में बेचा और उसे 25% की हानि हुई. उसे 25% का लाभ प्राप्त करने के लिए वस्तु को किस कीमत पर बेचना होगा?
(a) 13,800 रुपये
(b) 12,500 रुपये
(c) 11,200 रुपये
(d) 12,400 रुपये
(e) 13,400 रुपये
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों को सरलीकृत करें और (?) का मान ज्ञात कीजिये.
Q11. 999 ÷ 3000 + 8888 ÷ 4400 =?
(a) 2.353
(b) 23.53
(c) 0.2353
(d) 235.3
(e) 3.253
Q14. 30 का 233% + 70 का 153% –200 का 87% =?
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 5
(e) 3
Q15. 5.6 × 2.8 + 6.3 × 0.9 – 2.5 × 1.5 =?
(a) 15.6
(b) 16.7
(c) 19.4
(d) 17.6
(e) 1.76