Directions (1-5): निम्न पाई चार्ट विभिन्न राज्यों में छात्रों के बीच आईबीपीएस पीओ सीटों का वितरण दर्शाता है जिन्होंने चयन के लिए अंतिम कट ऑफ पार किया है. तालिका उसमें पुरुष से महिला का अनुपात दर्शाती है. दोनों पाई चार्ट और तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये
Q2. यूपी, एमपी और दिल्ली से एकसाथ महिलाओं की औसत संख्या और गुजरात और महाराष्ट्र से एकसाथ महिलाओं की औसत संख्या के मध्य का अंतर कितना है?
(a) 470
(b) 32
(c) 740
(d) 840
(e) 720
Q3. यदि महाराष्ट्र के 16 2/3% विद्यार्थीयों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया और गुजरात के 6 2/3% विद्यार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया तो गुजरात से वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों का महाराष्ट्र से वेटिंग लिस्ट वालो से कितना अनुपात है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 1
(d) 1 : 3
(e) 1 : 4
Q4. यदि यू.पी चुने गए 50% विद्यार्थी OBC (NCL) वर्ग में आते हैं जिसमें 40% विद्यार्थी महिलायें हैं तो OBC (NCL) वर्ग को छोड़कर महिला विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 84
(b) 48
(c) 64
(d) 54
(e) 94
Q5. सभी राज्यों से एकसाथ IBPS PO में चुने जाने वाली महिला विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 3200
(b) 5200
(c) 3960
(d) 4250
(e) 4400
Q6. एक टैंक में तीन पाइप हैं. पहला पाइप टैंक के 1/2 भाग को एक घटे में भर सकता है, दूसरा पाइप टैंक के 1/3 भाग को एक घंटे में भर सकता है. तीसरा पाइप टैंक को खाली करने के लिए जुड़ा हुआ है. सभी तीन पाइप को खोलने के बाद टैंक का 7/12 भाग 1 घंटे में भरा जा सकता है, तो पूरे भरे हुए टैंक को खाली करने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 8 घंटे
Q7. दो ट्रेन बिंदु X और Y से समान समय पर एकदूसरे की ओर बढ़ना आरंभ करती हैं और एकदूसरे को पार करने के बाद उन्हें बिंदु Y और X पर पहुचने में क्रमश: 9 घंटे और 4 घंटे का समय लगता है. पहली ट्रेन की गति का दूसरी ट्रेन की गति से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 2 : 5
(d) 5 : 3
(e) 5 : 7
Q8. एक महीने में चार दिनों के लिए दिल्ली का औसत तापमान 48°C है. यदि दूसरे और तीसरे दिन का औसत तापमान 34°C है और पहले और चौथे दिन का तापमान 9:11 है, तो पहले और चौथे दिन का तापमान ज्ञात कीजिये.
(a) 45.5°C, 49.9°C
(b) 32.4°C, 39.8°C
(c) 55.8°C, 68.2°C
(d) 52.4°C, 46.8°C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक दूध से भरे पात्र में से 4 लीटर निकाल लिया जाता है और उसे पानी से भर दिया जाता है. यह प्रक्रिया को तीन बार दोहराया जाता है. अब पात्र में शेष दूध का पानी से 16:65 का अनुपात है. आरंभ में पात्र में कितना दूध था?
(a) 24 लीटर
(b) 12 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 25 लीटर
(e) 30 लीटर
Q10. दिए गए शब्द EQUALITY से 2 वोवेल और 3 कांसोनैंट वाले पांच वर्ण वाले ऐसे कितने शब्द बनाये जा सकते हैं जिसमें 2 वोवेल एकसाथ आते हों?
(a) 1260
(b) 1000
(c) 1150
(d) 1152
(e) 1252
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में एक श्रंखला दी गई है, जिसमें एक पद गलत है आपको दिए गए विकल्पों में से उस पद का चयन करना है जो गलत है.
Q11. 7, 10, 17, 27, 44, 71, 116, 186
(a) 27
(b) 44
(c) 71
(d) 116
(e) 186
Q12. 12, 24, 72, 288, 1440, 8645, 60480
(a) 12
(b) 288
(c) 1440
(d) 8645
(e) 60480
Q13. 2, 8, 18, 32, 50, 72, 99
(a) 2
(b) 18
(c) 50
(d) 72
(e) 99
Q14. 5, 6, 14, 43, 184, 925
(a) 43
(b) 6
(c) 184
(d) 14
(e) 925
Q15. 10, 25, 55, 135, 235, 475, 955
(a) 55
(b) 135
(c) 235
(d) 475
(e) 955