(a) 50 किग्रा
(b) 51 किग्रा
(c) 48 किग्रा
(d) 54 किग्रा
(e) 42 किग्रा
Q2. तीन व्यक्ति A, B और C एक काम को 12 दिनों में एक साथ कर सकते हैं. यदि उनकी कार्य दक्षता का अनुपात 2 : 3 : 4 है तो B समान काम को अकेले कितने समय में कर सकता है?
(a) 39 दिन
(b) 42 दिन
(c) 36 दिन
(d) 32 दिन
(e) 24 दिन
Q3. A,B को 4 वर्षों के लिए 12% के साधारण ब्याज पर 4500 रु देता है और B,C को वह राशि 4 वर्षों के लिए 10% की दर पर देता है. 4 वर्ष बाद B द्वारा A को कितनी अतिरिक्त राशि देनी होगी?
(a) 340 रु
(b) 360 रु
(c) 400 रु
(d) 350 रु
(e) 450 रु
Q4. तीन व्यक्ति P, Q और R एक व्यवसाय शुरू करते हैं जिसमें उनकी पूँजी के निवेश का अनुपात 4 : 5 : 2 है. 6 महीने बाद, P और R उनके आरंभिक पूँजी की आधी राशि और निवेश करते हैं. एक वर्ष बाद, कुल लाभ 12,450 रु था. लाभ में Q का हिस्सा ज्ञात कीजिए.
(a) 5,020 रु
(b) 4,880 रु
(c) 4,910 रु
(d) 4,980 रु
(e) 4,820 रु
Q5. ट्रेन A, एक स्टेशनरी ट्रेन Bऔर एक पोल को क्रमशः 24 सेकंड और 9 सेकंड में पार कर लेती है. यदि ट्रेन A की गति 48 किमी/घं है तो ट्रेन B की लम्बाई क्या है?
(a) 200 मी
(b) 160 मी
(c) 180 मी
(d) 190 मी
(e) 350 मी
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q6. 450 का 46% + 19.07 का ? % = 359.56
(a) 795
(b) 805
(c) 815
(d) 800
(e) 820
Q9. 0.03 × 0.01 – 0.003 ÷ 100 + 0.03 =?
(a) 0.03027
(b) 0.0327
(c) 0.3027
(d) 1.03027
(e) 0.003027
Q10. 17 × 25 – 240 +? ÷ 41 = 354
(a) 6299
(b) 6929
(c) 9629
(d) 7129
(e) 6992
Q11. एक आयताकार क्षेत्र के क्षेत्रफल और एक वर्ग के क्षेत्र के क्षेत्रफल बीच का अनुपात 3 : 2 है. यदि आयताकार क्षेत्र का क्षेत्रफल 216वर्ग मीटर के बराबर है तो वर्ग क्षेत्र की परिमिति क्या है?
(a) 50 मी
(b) 45 मी
(c) 48 मी
(d) 32 मी
(e) 36 मी
Q12. दो मिश्रण A और B में अल्कोहल और पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 3 और 3 : 4 है. यदि 20 लीटर मिश्रण A को 28 लीटर मिश्रण B के साथ मिलाया जाता है तो परिणामी मिश्रण में अल्कोहल और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 5 : 7
(b) 7 : 5
(c) 4 : 5
(d) 16 : 11
(e) 11 : 16
Q13. 4 वर्षों के लिए 16% की दर पर एक निश्चित राशि पर साधारण ब्याज 15,360 रु है. 2 वर्षों के लिए 5% की दर पर समान राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या है?
(a) 2,460 रु
(b) 2,696 रु
(c) 2,966 रु
(d) 2,669 रु
(e) 3,569 रु
Q14. एक बैग में तीन गुलाबी और पांच सफ़ेद गेंदें हैं. तीन गेंदों को अज्ञात रूप से चुना जाता है. कम से कम एक गुलाबी और अधिक से अधिक दो सफ़ेद गेंदें होने की प्रायिकता क्या है?
(a) 11/28
(b) 23/28
(c) 13/28
(d) 15/28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दो ट्रेन P और Q एक दूसरे की ओर विपरीत दिशा में दौड़ रही हैं. ट्रेन P की लम्बाई 240 मीटर और ट्रेन P और Q की गति क्रमशः 72 किमी/घं और 90 किमी/घं है. यदि ट्रेने एक दूसरे को पार करने में 15 सेकंड लेते हैं और ट्रेन Q एक टनल को पार करने में 24 सेकंड लेती है, टनल की लम्बाई ज्ञात कीजिए?
(a) 150 मी
(b) 165 मी
(c) 200 मी
(d) 125 मी