प्रिय छात्रों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (Q1-5): निम्नलिखित
संख्या श्रृंखला में कौन-सी संख्या गलत है।
Q1. 84, 97, 114, 133, 156, 187
(a) 114
(b) 156
(c) 84
(d) 187
(e) 97
Q2. 121, 170, 251, 372, 543, 766
(a) 766
(b) 170
(c) 121
(d) 251
(e) 543
Q3. 210, 70, 280, 56, 336, 49
(a) 49
(b) 210
(c) 56
(d) 70
(e) 280
Q4. 19, 140, 259, 376, 490, 604
(a) 490
(b) 259
(c) 376
(d) 604
(e) 19
Q5. 21, 23, 49, 151, 609, 3053
(a) 3053
(b) 23
(c) 21
(d) 609
(e) 151
Directions (6-10): निम्नलिखित ग्राफ संबंधित क्षेत्र की कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रूप में, एक राज्य के चार क्षेत्रों में युवा व्यक्तियों, मध्यम आयु वर्ग के व्यक्तियों और वृद्ध व्यक्तियों के प्रतिशत को दर्शाता है?
नोट: उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण क्षेत्रों में कुल जनसंख्या का क्रमिक अनुपात 3: 2: 5: 3 है।
Q6. पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में वृद्ध व्यक्तियों की कुल संख्या का, उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में मध्यम आयु वर्ग के व्यक्तियों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 4
(b) 10 : 11
(c) 11 : 12
(d) 5 : 6
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. यदि दक्षिण क्षेत्र में युवाओं की कुल संख्या 13,500 है। तो, दक्षिण क्षेत्र में मध्यम आयु वर्ग के व्यक्तियों और वृद्ध व्यक्तियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 6,750
(b) 6,650
(c) 6,600
(d) 7,000
(e) 6,500
Q8. पूर्व और दक्षिण क्षेत्र में मिलाकर वृद्ध व्यक्तियों का औसत, पूर्व में युवा व्यक्तियों और उत्तर क्षेत्र में मध्यम आयु वर्ग के व्यक्तियों के औसत से कितने प्रतिशत कम/अधिक है?
Q9. यदि उत्तर क्षेत्र की कुल जनसंख्या 1,20,000 है एवं यदि उत्तर में वृद्ध व्यक्तियों में से 60% महिलाएं हैं और पश्चिम में वृद्ध व्यक्तियों में से 40% महिलायें हैं। तो उत्तर और पश्चिम क्षेत्र में वृद्ध महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 48,200
(b) 47,200
(c) 49,000
(d) 50,000
(e) 49,200
Q10.पूर्व क्षेत्र में मध्यम आयु वर्ग के व्यक्तियों की संख्या, दक्षिण क्षेत्र में युवाओं की संख्या का कितना प्रतिशत है?
Q11. एक ट्रक एक निश्चित दूरी को एक निश्चित समय में तय करता है। यदि गति वास्तविक गति से 4 किमी/घंटा अधिक है, तो वह समान दूरी को तय करने में 4 घंटे कम लेगा तथा यदि गति वास्तविक गति से 6 किमी/घंटा कम है, तो वह सामान्य समय से 8 घंटे अधिक लेगा। ट्रक द्वारा तय की गयी दूरी (किमी में) ज्ञात कीजिये।
(a) 1520
(b) 1360
(c) 1480
(d) 1440
(e) 1260
Q12. अभि 6 मिनट बिंदु A से प्रवाह के विपरीत तैरता है और अगले 6 मिनट प्रवाह की दिशा में वापिस तैरता है एवं अन्य बिंदु B पर आता है। यदि A और B के बीच की दूरी 200 मी है, तो प्रवाह की गति (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिये।
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
(e) 0.5
Q13. 4 क्रमागत सम संख्याओं का योग, 3 क्रमागत विषम संख्याओं के योग से 94 अधिक है तथा यदि सबसे बड़ी सम संख्या और सबसे छोटी विषम संख्या का औसत 42 है। तो दूसरी सबसे छोटी सम संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 32
(b) 42
(c) 36
(d) 46
(e) 48
Q14. राहुल और आयुष मिलकर एक कार्य को वीर से आधे समय में कर सकते हैं, जबकि आयुष और वीर मिलकर समान कार्य को, राहुल के समय से 1/3 में पूरा कर सकते हैं। यदि वे मिलकर कार्य को 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो राहुल अकेले कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 120 दिन
(b) 150 दिन
(c) 90 दिन
(d) 100 दिन
(e) 140 दिन
(b) 150 दिन
(c) 90 दिन
(d) 100 दिन
(e) 140 दिन
Q15. नल A एक टंकी को 6 घंटे में खाली कर सकता है तथा अन्य नल B, इसे 15 ली/मि. की दर से भर सकता है। यदि दोनों नल खोल दिए जाएँ, तो टंकी 10 घंटे में खाली हो सकती है, तो टंकी की क्षमता ज्ञात कीजिये।
(a) 13,200 ली
(b) 14,500 ली
(c) 13,700 ली
(d) 13,500 ली
(e) 12,240 ली
(b) 14,500 ली
(c) 13,700 ली
(d) 13,500 ली
(e) 12,240 ली
You May also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams