(a) 24600 रु.
(b) 25640 रु.
(c) 24250 रु.
(d) 23200 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक विद्यार्थी को 3/2 से गुणा करने के लिए कहा जाता है, लेकिन वह उस संख्या को 3/2 से विभाजित कर देता है। उसका परिणाम सही उत्तर से 10 कम था। वह संख्या थी:
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
(e) 24
Q3. एक व्यक्ति प्रतिवर्ष 20% चक्रवृद्धि ब्याज पर 6000 रुपये उधार लेता है। प्रत्येक वर्ष के अंत में वह 2000 रुपये का भुगतान करता है। अपनी कुल देय राशि को चुकता करने के लिए तीसरे वर्ष के अंत में वह कितनी राशि का भुगतान करता है?
(a) 5,088 रु.
(b) 5,530 रु.
(c) 5,453 रु.
(d) 3,088 रु.
(e) 4,450 रु.
Q4. यदि धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल नाव की गति का योग 82 किमी/घंटा है और नाव धारा के प्रतिकूल 3 घंटे में 105 किमी तय करती है। धारा के अनुकूल 164.5 किमी तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 3.5 घंटे
(b) 3.25 घंटे
(c) 3.75 घंटे
(d) 4.15 घंटे
(e) 5.15 घंटे
Q5. एक दुकानदार 5% छूट देता है और 14 वस्तुओं की खरीद पर 2 वस्तुओँ को मुफ्त में देता है। इस तरह वह 40% लाभ अर्जित करता है। तो वह वस्तुओं पर क्रयमूल्य से लगभग कितने प्रतिशत अधिक अंकित करता है?
(a) 68%
(b) 70%
(c) 72%
(d) 74%
(e) 65%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर लगभग मान क्या आएगा?
Directions (11-15): The given bar graph shows the number of male and female in five different organizations. Study the following graph carefully to answer the questions that follow:
Q11. सभी संगठनों से मिलाकर महिलाओं की औसत संख्या कितनी है?
(a) 2700
(b) 2500
(c) 2800
(d) 2900
(e) 2750
Q12. संगठन P और Q से मिलाकर पुरुषों की कुल संख्या, संगठन P, Q और R से मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 33%
(b) 55%
(c) 66%
(d) 78%
(e) 7.5%
Q13. संगठन P, Q, R और S से मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या एवं पुरुषों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 900
(b) 800
(c) 700
(d) 600
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. संगठन Q से महिलाओं की संख्या का, संगठन T से महिलाओं की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 6 : 5
(b) 5 : 6
(c) 6 : 7
(d) 7 : 6
(e) 4 : 5
Q15. संगठन Q से पुरुषों की संख्या, सभी संगठनों से मिलाकर पुरुषों की कुल संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 23.42%
(b) 21.42%
(c) 25%
(d) 26%
(e) 22.43%
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams