Quantitative Aptitude Important Topics: बैकिंग परीक्षाओं में Quantitative Aptitude का सेक्शन अक्सर सबसे मुश्किल समझा जाता है क्योंकि अन्य सेक्शन की तुलना में यह भाग बेसिक पर अच्छी पकड़ के साथ साथ एक अच्छी स्पीड भी माँगता है, बिना इन दोनों के आप इस सेक्शन में अच्छा स्कोर नहीं कर सकते। Quantitative Aptitude की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि परीक्षा का सिलेबस क्या है और किन टॉपिक्स से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम इस सेक्शन में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स को देखेंगे।
SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2021 एग्जाम कैप्सूल हिंदी में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
इस साल कई बैंकिंग परीक्षाएँ होने वाली हैं जिनमें से कुछ की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि आप सबने अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी और अगर अब तक नहीं की है तो बिना देर किए तैयारी कीजिए। मौजूदा हालातों को देखते हुए तैयारी करना मुश्किल है लेकिन आपको हार नहीं माननी है। अपना और अपनों का ख्याल रखते हुए पढ़ाई के लिए भी कुछ वक्त निकालिए।
Important Topics In Quantitative Aptitude For Bank Exam
Quantitative Aptitude की तैयारी के लिए जरूरी है कि आपको सारे टॉपिक्स पता होने चाहिए जिससे आप एक सही दिशा में आगे बढ़ें। आइए हम अब महत्वपूर्ण टॉपिक्स देखते हैं-
- समय और कार्य (Time and work)
- गति, समय और दूरी (Speed, time and distance)
- साझेदारी (Partnership)
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- साधारण ब्याज (Simple interest)
- छूट (Discount)
- लाभ तथा हानि (Profit and loss)
- औसत तथा प्रतिशत (Average and percentage)
- अनुपात तथा समानुपात (Ratio and proportion)
- दशमलव तथा भिन्न (Decimals and fractions)
- संख्या पद्धति (Number of systems)
- संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between numbers)
- मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental arithmetical operations)
- पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of whole numbers)
- डेटा इंटरप्रिटेशन (DI)
Important Topics of Data Interpretation
- पाइ चार्ट (Pie Charts)
- लाइन ग्राफ (Line Graph)
- बार ग्राफ (Bar Graphs)
- तालिका DI (Tabular)
- राडार DI (Radar DI)
- केसेलेट DI (Caselet DI)
- मिसिंग DI (Missing DI)
- फनल DI (Funnel DI) (latest from SBI)
Also check,