Q4. एक पारी में सर्वाधिक स्कोर कुल स्कोर का 2/9 है और अगला सर्वाधिक स्कोर शेष
का 2/9 है. दोनों स्कोर के बीच 8 रन का अंतर है. परियों में कुल स्कोर कितना
है?
का 2/9 है. दोनों स्कोर के बीच 8 रन का अंतर है. परियों में कुल स्कोर कितना
है?
(a) 162
(b) 152
(c) 142
(d) 132
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. एक परीक्षा में एक छात्र से एक निश्चित संख्या का ¾ ज्ञात करने को कहा जाता है. गलती से वह संख्या का 3/14
ज्ञात कर लेता है. उसका उत्तर सही उत्तर से 150 अंक अधिक होता है. संख्या ज्ञात
कीजिये?
ज्ञात कर लेता है. उसका उत्तर सही उत्तर से 150 अंक अधिक होता है. संख्या ज्ञात
कीजिये?
(a) 180
(b) 240
(c) 280
(d) 290
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दो अंको से बनी एक संख्या के अंको का योग 7 है. यदि संख्या के अंको को आपस में
बदल दिया जाता है तो संख्या 27 अंक बढ़ जाती है. संख्या ज्ञात कीजिये?
बदल दिया जाता है तो संख्या 27 अंक बढ़ जाती है. संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 25
(b) 34
(c) 16
(d) 52
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक वैन ड्राईवर पहले स्टॉप पर कुल पैकेजों में से 2/5 उतार देता है, अगले
स्टॉप पर 3 और पैकेज उतारने के बाद उसके पास कुछ पैकेजों के आधे पैकेज शेष बचते है.
कुछ पैकेजों की संख्या ज्ञात कीजिये?
स्टॉप पर 3 और पैकेज उतारने के बाद उसके पास कुछ पैकेजों के आधे पैकेज शेष बचते है.
कुछ पैकेजों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 10
(b) 25
(c) 30
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दो सख्याओं के वर्गों का योग 3341 और वर्गों का अंतर 891 है. संख्याएं ज्ञात
कीजिये?
कीजिये?
(a) 25, 46
(b) 35, 46
(c) 25, 36
(d) 35, 25
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-16): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण I और II दिए गये है. आपको
दोनों समीकरणों को हल कर उत्तर देना है-
दोनों समीकरणों को हल कर उत्तर देना है-
(a) यदि p < q
(b) यदि p ≤ q
(c) यदि p = q
(d) यदि p ≥ q
(e) यदि p > q