Punjab and Sind Bank SO Result 2025 Out – इंटरव्यू शेड्यूल और लिस्ट यहां देखें
Punjab & Sind Bank ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब एंड सिंध बैंक SO रिजल्ट 2025 22 मई 2025 को बैंक की मानव संसाधन विकास शाखा द्वारा जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने लैटरल भर्ती के तहत JMGS I, MMGS II और MMGS III पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना रोल नंबर सूची में चेक कर सकते हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक SO रिजल्ट 2025 इन पदों के लिए हुआ जारी
इस लिस्ट में निम्नलिखित पोस्ट्स के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है:
- Officer (Rajbhasha, HR, Software Developer, Cyber Security)
- Manager (Credit, Forex, HR, Security, Digital IT, Web Developer, Cyber Forensics, SQL Developer, Treasury, Enterprise Fraud Risk Analyst)
- Senior Manager (Credit, IT, Law, Risk, Cyber Security, Data Analyst)
Punjab & Sind Bank SO Result 2025 डाउनलोड लिंक
उम्मीदवार यहां क्लिक करके पूरी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
डाउनलोड करें – Punjab & Sind Bank SO इंटरव्यू लिस्ट PDF
Punjab & Sind Bank SO Result 2025
इंटरव्यू शेड्यूल और कॉल लेटर
- इंटरव्यू की तारीख ईमेल के माध्यम से सूचित की जाएगी।
- सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू कॉल लेटर उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे जाएंगे।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ईमेल इनबॉक्स और स्पैम फोल्डर नियमित रूप से चेक करें।
इंटरव्यू के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- इंटरव्यू कॉल लेटर (PDF कॉपी)
- ओरिजिनल शैक्षणिक दस्तावेज़
- पहचान पत्र (Aadhaar, PAN आदि)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आवेदन की फोटोकॉपी