Latest Hindi Banking jobs   »   PSEB Punjab Board 12th Result 2020...

PSEB Punjab Board 12th Result 2020 Declared @pseb.ac.in – पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी, Direct Link

PSEB Punjab Board 12th Result 2020 Declared @pseb.ac.in – पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी, Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Punjab Board Class 12 Result 2020: पंजाब बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2020 फाइनली जारी कर दिया गया है, स्टूडेंट्स बेसब्री से  Punjab Board Class 12 result 2020 की प्रतीक्षा कर रहे थे.  पंजाब बोर्ड ने Punjab School Education Board की ऑफिसियल वेबसाइट में अपना  रिजल्ट घोषित किया है. इस वर्ष पंजाब बोर्ड ने पासिंग मापदंड को बदल दिया है, जिसके बाद overall pass percentage 90.98% रहा. नए passing criteria के अनुसार  प्रैक्टिकल में कम से कम 20 प्रतिशत अंक और थ्योरी सेक्शन में 33 प्रतिशत अंक हासिल करने हैं. इस वर्ष लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल लड़कियों का pass percentage 94.83% है. 
इस लेख के माध्यम से रिजल्ट की जाँच के लिए direct link उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही PSEB 12th Result 2020 ऑनलाइन चेक करने के Steps भी यहाँ बताएँगे. इसके साथ ही Punjab School Education Board की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा कर आप रिजल्ट देख सकते हैं. रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करके आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिया गया direct link है ताकि आप रिजल्ट बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं.

Official Link Punjab School Education Board: @pseb.ac.in 12th Result 2020

PSEB 12th Result 2020 ऑनलाइन चेक करने के Steps

छात्र अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
1. पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएँ या ऊपर दिए गए direct link पर जाएं

2. होमपेज पर Result टैब पर क्लिक करें.

3. परिणामों की एक सूची होगी और आपको उस result को चुनना होगा, जिसकी आप जाँच करना कहते हैं.
4. आपको result login page पर redirect किया जाएगा जहां आपको अपना रोल नंबर और नाम दर्ज करना होगा.  जैसा कि आपके एडमिट कार्ड पर उल्लेख किया गया है.

5. आपका परिणाम आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगा

6. Future reference के लिए आखिर में PSEB 12th Result 2020 का प्रिंट ले लें.

PSEB 12th Result 2020: छात्रों का Passing Percentage

वर्ष 2018-2020 में PSEB 12 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के प्रतिशत की तुलना :

Year 2018 2019 2020
Percentage 65.97% 86.41% 90.98%

PSEB 12th Result 2020 : स्ट्रीम वाइज पासिंग प्रतिशत

इस वर्ष PSEB 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के stream-wise  passing percentage इस प्रकार हैं

Stream Science- medical Science- Non Medical Humanities Commerce Vocational
Percentage 93.80% 95.36%  92.87% 91.05% 88.81%

12th Class Result 2020 PSEB Topper

Punjab School Education Board, PSEB ने इस वर्ष कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है, इस प्रकार 12 वीं कक्षा 2020 के परिणाम  के लिए कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया गया.

PSEB 12th Result 2020 Highlights

Punjab School Education Board ने  PSEB 12 वीं  2020 रिजल्ट @ pseb.ac.in पर जारी कर दिया है. पिछले वर्ष लुधियाना ने टॉपर्स दिए थे जो अब सबसे कम स्कोर करने वालों में से है. 
बोर्ड ने अपने passing criteria में बदलाव किया है और नए PSEB कुल उत्तीर्ण अंकों के नियम के अनुसार छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रैक्टिकल में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक और थ्योरी सेक्शन में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, PSEB 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 2.9 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 90.98% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से ज्यादा है, जो 86.41% थी.
Experts का कहना है कि passing percentage में किये गए बदलाव की वजह coronavirus pandemic है. कोरोना संकट के चलते PSEB total passing marks में बदलाव किया गया है. .

If you want to prepare for the banking exams then, Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.

      नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

      PSEB Punjab Board 12th Result 2020 Declared @pseb.ac.in – पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी, Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_3.1

      Frequently Asked Questions

      Q. When will the PSEB class 12th 2020 result declared?

      Ans. The result has been declared on the official website of PSEB on 21st July 2020.



      Q. How can i check my result?

      Ans. You can easily check your result by visiting the official website of PSEB or by clicking on the direct link given above.

      Q. What credential do i need to check my Class 12th PSEB result?
      Ans. Students will be require to enter their roll number and name as in the admit card and then click on submit.
      PSEB Punjab Board 12th Result 2020 Declared @pseb.ac.in – पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी, Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_4.1

      TOPICS: