Adda247 अपने सभी स्टूडेंट्स की मदद के लिए एक बड़ी announcement कर रहा है. अब हम adda247.com और ADDA247 ऐप पर भी UPSC courses लाँच कर रहे हैं.
अब सभी UPSC Aspirants सिविल सेवा परीक्षा (GS / CSAT) की तैयारी, Adda247 App के माध्यम से कर सकेंगे. हम आपके लिए Free Daily Quizzes, Notes, Articles और Daily Video Sessions प्रदान करेंगे. इसके साथ ही उम्मीदवार video courses, live classes, Test Series और ebooks के लिए भी Enroll कर सकते हैं.

Adda247 वर्षों से बैंक, SCC, रेलवे, टीचिंग और Defence परीक्षा की तैयारी के लिए नंबर 1 का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है, क्योंकि अभी तक 1 लाख + उम्मीदवार हमारी मदद से विभिन्न सरकारी नौकरियों चयनित हो चुके हैं और अब हम UPSC उम्मीदवारों की मदद के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल प्रदान करने वाले हैं. जिसकी मदद से आप आगामी UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
Adda247 ने Ravindra IAS के साथ पार्टनरशिप की है, जो 8 वर्षों से UPSC परीक्षाओं के लिए GS & CSAT की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है, रवींद्र IAS के निदेशक रवींद्र सर एक प्रसिद्ध टीचर, motivator और public speaker हैं. जो GS NCERT Guru नाम से फेमस हैं, वह पिछले 1 दशक से सिविल सेवा के उम्मीदवारों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में हजारों उम्मीदवार सफलता प्राप्त कर चुके हैं.
उन्होंने 2013 में RAVINDRAS IAS संस्थान शुरू किया और पिछले 8 वर्षों में, उन्होंने अपनी टीम के साथ 5000 से अधिक स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया और विभिन्न परीक्षाओं में लगभग 1500 उम्मीदवारों का सफल चयन हुआ, जिनमें UPSC CSE, State PSC’s, PSC Lower exams. In UPSC CSE परीक्षाएं हैं. लगभग 70 स्टूडेंट्स ने IAS के रूप में सफलता प्राप्त की और टॉप 100 रैंक में नाम दर्ज किया, वहीँ TOP 500 उम्मीदवारों में 340 उम्मीदवार थे.
So, what are you waiting for?




SBI PO Phase 3 Call Letter 2025 @sbi.co....
RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
RRB NTPC Exam 2025: इन गलतियों से बचें न...


