Latest Hindi Banking jobs   »   Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- Progress...

Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- Progress | किसको मिली, कितनी राहत जानें सभी कुछ

Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- Progress | किसको मिली, कितनी राहत जानें सभी कुछ | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Pradhan Mantri Garib Kalyan Package

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 39 करोड़ गरीबों को PMGKP के तहत 34,800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई. आज वित्त मंत्रालय ने प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेज के तहत शुरू की गई पहलों की प्रगति के  सम्बन्ध में एक प्रेस रिलीज की है. देश में lockdown के चलते गरीब मजदूर वर्ग सबसे अधिक परेशान है जिसे देखते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज की घोषणा की थी. जिसके तहत सरकार ने गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ महिलाओं , बुजुर्गों और किसानों को नकद भुगतान देने की घोषणा की थी.


Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- अब तक 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत लोगों को दी जाने वाली राहत सहायता के  मुख्या बिंदु इस प्रकार हैं.

  • 8.19 करोड़ लाभार्थियों को PM-KISAN की पहली किस्त के भुगतान के तहत रु. 16,394 करोड़ रुपए अकाउंट में भेजे गए.
  • 10,025 करोड़ रुपये पहली किस्त के रूप में 20.05 करोड़ (98.33%) महिला जन धन खाता धारकों को दिए गए. PMJDY खाताधारक महिलाओं की संख्या जिनके खाते ग्राहक द्वारा प्रेरित लेनदेन से डेबिट किए गए हैं वे 8.72 करोड़ (44%) हैं. रुपये. 5 मई को दूसरी किस्त के साथ 2,785 करोड़ 5.57 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को दिया गया.
  • लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405 करोड़ रु. सभी 2.812 करोड़ लाभार्थियों को transfer किये गए 
  • 2.20 करोड़ भवन एवं निर्माण श्रमिकों को 3492.57 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई.

COVID-19 Cases in India SEBI Grade A Syllabus 2020 – Check Complete Syllabus & Exam Pattern List of Presidents of India Success Stories
  • अप्रैल महीने के लिए 36 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा अब तक 67.65 लाख टन अनाज का उठाव किया जा चुका है. जिसके माध्यम से अप्रैल 2020 के लिए 36 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 60.33 करोड़ लाभार्थियों को  30.16 LMT खाद्यान्न वितरित किया गया है. इसी प्रकार मई में 22 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 12.39 करोड़ लाभार्थियों को 6.19 LMT खाद्यान्न वितरित किया गया है.
  • विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को 2.42 LMT दालों की आपूर्ति की गई है. कुल 19.4 करोड़  लाभार्थियों में से 5.21 करोड़ लाभार्थियों को  दालें वितरित की गई हैं।इस योजना के तहत अब तक कुल 5.09 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) सिलेंडर बुक किए गए हैं और 4.82 करोड़ PMUY मुफ्त सिलेंडर पहले ही लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं.
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 9.6 अंशधारकों ने EPFO खाते से 2985 करोड़ की अग्रिम राशि की ऑनलाइन निकासी का लाभ उठाया. यह वह राशि है जिसे अब उन्हें वापस नहीं करना है.
  • 44.97 लाख अंशधारकों के खाते में 698 करोड़ रुपये 24 प्रतिशत अंशदान के रूप में  डाले गए.
  • 01 अप्रैल 2020 से प्रभावी मनरेगा की बढ़ी हुई दर को notified किया गया. मौजूदा वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत 5.97 करोड़ लोगों को कार्य अवसर प्रदान करेगा.  इसके अलावा, राज्यों को वेतन और सामग्री दोनों के लंबित बकाये का भुगतान करने के लिए भी 21,032 करोड़ रुपये जारी किए गए.
  • न्यू इंडिया एश्योरेंस द्वारा शुरु की गई बीमा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सस्थाओं में  में काम करने वाले सभी  22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गय.



Practice with,


राष्ट्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कोरोनवायरस वायरस के संकट से राहत दिलाने के लिए मार्च 2020 में 1.70 लाख करोड़ की योजना जारी की गई थी. वित्त मंत्रालय ने नीचे दिए गए अनुसार 05/05/2020 तक कुल प्रत्यक्ष Benefit Transfer  पर विवरण भी जारी किया है

योजना लाभार्थियों की संख्या राशि
 PMJDY महिला खाताधारकों को सहायता 1st Ins – 20.05 crore (98.3%)

2nd Ins – 5.57 crore
1st Ins – 10025 crore

2nd Ins – 2785 crore
 NSAP (वृद्ध विधवा, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक) को सहायता     2.82 crore (100%)   1405 crore
PM-KISAN किसान के तहत किसानों को भुगतान 8.19 crore 16394 crore
भवन और अन्य निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को सहायता    2.20 crore    3493 crore
EPFO में 24% योगदान .45 crore 698 crore
TOTAL 39.28 crore 34800 crore





Also Read,

Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- Progress | किसको मिली, कितनी राहत जानें सभी कुछ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: