Practice IBPS Clerk Prelims 2020 English Most Important Topics | Most Important Topics for IBPS Clerk Prelims 2020
IBPS CLERK PRELIMS 2020 को क्रैक करने के लिए अंग्रेजी भाषा एक महत्वपूर्ण खंड है. जैसे कि आप सभी जानते हैं IBPS Clerk Prelims 2020 परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में होने वाला है, उम्मीद है आप सभी ने प्रिपरेशन शुरू कर दी होगी. क्योंकि इस परीक्षा को आप आसानी से क्रैक नहीं कर सकते हैं. इस वर्ष IBPS clerk vacancy 2020 में भारी कमी आई है साथ ही कोरोना संकट के चलते आर्थिक संकट की स्थिति में करोड़ों लोगों की जॉब प्राइवेट सेक्टर में गई हैं. इसे में बैंकिंग सेक्टर में कम्पटीशन बढ़ने की और अधिक सम्भावना है. उम्मीदवारों को अभी से अपना पूरा फोकस इन परीक्षाओं में रखना चाहिए.
Most Important Topics Of English that you must practice for IBPS Clerk Prelims 2020
यहाँ IBPS Clerk Prelims 2020 परीक्षा के लिए अंग्रेजी सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक्स दिए गए हैं.
Topics | Expected Number of Questions |
Reading Comprehension | 10-15 |
Cloze Test | 10 |
Fill in the blanks | 0-5 |
Multiple meaning/error solving | 0-5 |
Paragraph/Sentence Correction | 5-10 |
Para Jumbles | 5 |
Jumbled Sentences | 5 |
Word Association/Vocabulary | 5 |
Active/Passive Voice | 1-5 |
IBPS clerk इंग्लिश लैंग्वेज सिलेबस के लिए कौन से टॉपिक कवर करना आवश्यक है?
1.Parts of Speech – (Noun, Pronoun, Verb, Adverb, Adjective, Preposition, Conjunction, Interjection)
2. Subject-Verb Agreement
3. Active and Passive Voice
4. Direct and Indirect Speech
5. Tenses
6. Articles
7. Singular-Plural
8. Degrees of Comparison
9. Idioms and Phrases
यह CLERK PRELIMS परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. परीक्षा में 1-2 RC पूछी जा सकती हैं. RC के टॉपिक banking, finance, and economy पर आधारित हो सकते हैं. अंग्रेजी अनुभागों में अन्य टॉपिक की तुलना में Reading Comprehension आमतौर पर आसान होता है. यदि आप इस टॉपिक में अच्छे हैं तो आप सबसे पहले इस टॉपिक के साथ शुरुआत कर सकते हैं.
IBPS clerk prelims 2020 के लिए किस प्रकार करे अंग्रेजी की तैयारी?
- यदि आप अंग्रेजी अनुभाग के नियमों और concept से अच्छी तरह परिचित हैं, तो अभ्यास ही सफलता की एकमात्र कुंजी है.
- विभिन्न महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स बनाएं यह नोट्स अंतिम दिनों में रिविसन के समय आपके लिए बहुत सहायक हो सकते हैं.
- पत्रिका और अखबार दैनिक रूप से पढने की आदत डालें यह आपके पढने के कौशल को बेहतर कर सकता है.
- एक अध्यन सारणी बनाइए और पहले दिन से इसके अनुसार कार्य करिए.
- उन टॉपिक पर अपना अधिक समय नष्ट मत कीजिये जिसमें आप अच्छे नहीं हैं. IBPS clerk के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक को पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित कीजिये.
- अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए सबसे बेहतर मॉक टेस्ट का अभ्यास करें. यह आपको आपके प्रदर्शन का विश्लेषण करने में सहायता प्रदान करेगा और आप इसकी सहायता से अपने कमजोर और मजबूत पक्षों को जान पायेंगे.
- अनुभाग वार टेस्ट से अभ्यास करें और इस खंड के लिए अपने अभ्यास पर भी एक नज़र रखें. ताकि आप विशेष टॉपिक पर भी दयां दे पायें.
- अपनी Reading और vocabulary को बेहतर बनाएं. IBPS clerk prelims English language में बेहतर बनने के लिए यह एक बेहतरीन ट्रिक है.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Practice With,