प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था – , ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’.
(“Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.”)
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश में लगातार जारी है, पीएम लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील करते आए हैं. पीएम मोदी की ओर से मंत्र दिया गया है कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं.
ध्यान देने वाली बात है कि देश में इस वक्त त्योहारों का समय है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं, ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है.हाल ही में भले ही कोरोना के केस में कमी आई हो, लेकिन त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है.
कोरोना में क्या है देश का हाल :
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,791 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75.97 लाख हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुबह कोरोना के आंकड़े जारी किए हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 587 रही है. देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,48,538 लोगों का इलाज चल रहा है.