Latest Hindi Banking jobs   »   PM Narendra Modi Addressed the Nation...

PM Narendra Modi Addressed the Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लॉकडाउन भले खत्म हो गया, लेकिन अभी नहीं गया है वायरस

PM Narendra Modi Addressed the Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लॉकडाउन भले खत्म हो गया, लेकिन अभी नहीं गया है वायरस | Latest Hindi Banking jobs_3.1

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6 बजे राष्ट्र को सम्बोधित किया. उन्होंने देशवासियों से लापरवाही न बरतने की अपील की.  
पीएम मोदी ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्‍सीन नहीं आ जाती तब तक हमें अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है. मानवता के लिए पूरी दुनिया काम कर रही है. भारत में भी कोरोना की कई वैक्‍सीन पर काम चल रहा है. कोरोना की वैक्‍सीन जब भी आएगी, ये एक एक नागरिक तक वैक्‍सीन पहुंचे इसके लिए तेजी से काम हो रहा है.
कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है. 
ये ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं,  बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं,  तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं: पीएम मोदी
उन्होंने कहा की  गलती और बीमारी को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए. एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही हमारी खुशियों को रोक सकती है. दो गज की दूरी, समय समय से साबुन से हाथ धुलना और मास्‍क लगाना इसका ध्‍यान रखिए. आपको मैं सुरक्षित देखना चाहता हूं. त्‍योहार आपके जीवन में उत्‍साह और उमंग भरे ये आशा करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि तेज गति से आगे बढिए और हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाए. इन्‍हीं शब्‍दों के साथ नवरात्रि, दशहरा, ईद, दीपावली, छठ पूजा और गुरुनानक जयंति समेत सभी त्‍योहारों की सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई, हार्दिक शुभकामनाएं. धन्‍यवाद
 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था – , ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’.

(“Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.”)

PM Narendra Modi Addressed the Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लॉकडाउन भले खत्म हो गया, लेकिन अभी नहीं गया है वायरस | Latest Hindi Banking jobs_4.1


गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश में लगातार जारी है, पीएम लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील करते आए हैं. पीएम मोदी की ओर से मंत्र दिया गया है कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं. 

ध्यान देने वाली बात है कि देश में इस वक्त त्योहारों का समय है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं, ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है.हाल ही में भले ही कोरोना के केस में कमी आई हो, लेकिन त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है. 


कोरोना में क्या है देश का हाल :

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,791 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75.97 लाख हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुबह कोरोना के आंकड़े जारी किए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 587 रही है. देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,48,538 लोगों का इलाज  चल रहा है. 

PM Narendra Modi Addressed the Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लॉकडाउन भले खत्म हो गया, लेकिन अभी नहीं गया है वायरस | Latest Hindi Banking jobs_5.1