Latest Hindi Banking jobs   »   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल सुबह...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल सुबह 10 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल सुबह 10 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित | Latest Hindi Banking jobs_2.1

PM Modi To Address Nation Tomorrow At 10 am Amid Coronavirus Lockdown
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. इस समय देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में सरकार COVID 19 की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना के खतरे को रोकने के लिए पहले  ही देश को 21 दिन के लिए lockdown किया गया था. 21 दिन के इस  लॉकडाउन का कल अंतिम दिन हैं. पर देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस  lockdown को बढ़ा सकती है. पिछले कई दिनों से देश की जनता  प्रधान मंत्री के इस  संबोधन का इन्तेजार कर रही थी.

कुछ दिनों से PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे  है और सरकार मंथन कर रही है कि क्या फैसला लेना चाहिए. एक तरफ lockdown की वजह से अर्थव्यवस्था डूबती जा रही है वहीँ किसानों को भी इस समय lockdown की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार COVID 19 के खतरे को देखते हुए, कुछ शर्तों के साथ इस लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है.

दुनिया भर में फैली इस महामारी ने अब तक 1 लाख से भी अधिक लोगों की जान ले ली है. गत सौ वर्षों की यह सबसे बढ़ी महामारी में से  एक है, जिसने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया. बड़े-बड़े देशों ने इसके सामने घुटने टेक दिए हैं, ऐसे में भारत इस महामारी को हलके में नहीं ले सकता है. अभी तक भारत में 9240 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 331 लोगों की जान जा चुकी है.  



यह भी पढ़ें – 

5 राज्यों में 30 अप्रैल तक lockdown बढ़ गया है 
आपको बता दें कि 5 राज्यों में पहले से lockdown की तिथि को आगे बढ़ा कर उसे 30 अप्रैल कर दिया है, जिसमें पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और बंगाल हैं. मुख्यमंत्रियों की बैठक में 13 राज्यों ने इस lockdown को 30 अप्रैल तक बढ़ाने में सहमति जताई थी.







TOPICS: