कुछ दिनों से PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे है और सरकार मंथन कर रही है कि क्या फैसला लेना चाहिए. एक तरफ lockdown की वजह से अर्थव्यवस्था डूबती जा रही है वहीँ किसानों को भी इस समय lockdown की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार COVID 19 के खतरे को देखते हुए, कुछ शर्तों के साथ इस लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है.
दुनिया भर में फैली इस महामारी ने अब तक 1 लाख से भी अधिक लोगों की जान ले ली है. गत सौ वर्षों की यह सबसे बढ़ी महामारी में से एक है, जिसने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया. बड़े-बड़े देशों ने इसके सामने घुटने टेक दिए हैं, ऐसे में भारत इस महामारी को हलके में नहीं ले सकता है. अभी तक भारत में 9240 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 331 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें –
5 राज्यों में 30 अप्रैल तक lockdown बढ़ गया है
आपको बता दें कि 5 राज्यों में पहले से lockdown की तिथि को आगे बढ़ा कर उसे 30 अप्रैल कर दिया है, जिसमें पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और बंगाल हैं. मुख्यमंत्रियों की बैठक में 13 राज्यों ने इस lockdown को 30 अप्रैल तक बढ़ाने में सहमति जताई थी.


05th December Daily Current Affairs 2025...
Hindu Review November 2025: हिंदू रिव्यू...
बिहार में नौकरियों की बहार: वन विभाग में...


