Latest Hindi Banking jobs   »   COVID 19 के संकट काल में...

COVID 19 के संकट काल में Online preparation है बेस्ट ऑप्शन, जाने क्या है फ़ायदे?

COVID 19 के संकट काल में Online preparation है बेस्ट ऑप्शन, जाने क्या है फ़ायदे? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Online Learning is the need of the hour

दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में समय के साथ साथ अगर आप नहीं आगे बढ़ते हैं तो पीछे रह जाते हैं, आधुनिक समय computer yug है. आज दुनिया कंप्यूटर और इंटरनेट की वजह से सिमटती जा रही है. आज के समय में छोटी से छोटी नौकरी में भी कंप्यूटर की मोबाइल की Knowledge बहुत जरुरी है. आज पूरी दुनिया आपके मोबाइल में है, government scheme, banking, college admission exam आदि सभी को ऑनलाइन प्रक्रिया ने आसान बना दिया है. अब आपको समय लगा कर वहां तक जाने की आवश्यकता नहीं होती. आप घर पर ही रह कर आसानी से ऑनलाइन माध्यम से इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

आज के समय में देश को lockdown कर दिया गया है, तो ऐसे में स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है साथ ही उन स्टूडेंट्स को जो competitive exam की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में यह समय की मांग है कि आप अपने पढ़ाई के तरीके में बदलाव करें. हमें पता है बहुत से स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि offline study में उन्हें ज्यादा फोकस करने में मदद मिलती है, पर आज के समय में ऑनलाइन स्टडी की तरफ बढ़ना बहुत जरुरी है नहीं तो आप दूसरों से पीछे रह जायेंगे. हाँ हो सकता है कि शुरू में आपको प्रॉब्लम हो पर एक महीने के अन्दर ही आप भी ऑनलाइन स्टडी में सहज महसूस करेंगे. हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि इसका क्या लाभ है और आप कैसे ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं. 

Online study material के लिए Adda247 Store  पर विजिट करें. 

Online Learning के लाभ 

आज के समय में Online Learning के अनेक लाभ हैं, बढ़ते कम्पटीशन और बदलते प्रश्नों के पैटर्न को देखते हुए, ऑनलाइन स्टडी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. बैंकिंग या अन्य competitive exam में लगातार प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव देखा गया है. ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से तो नए प्रश्न और उनको हल करने की ट्रिक आप तक जल्द पहुँच जाती है. ऑनलाइन स्टडी मटेरियल को समय के साथ अपडेट किया जा सकता है. वहीँ ऑफलाइन में ऐसी सुविधा नहीं होती है. और इसके साथ ही ऑनलाइन में आपकी यात्रा का समय भी बचता है. ऑनलाइन कोर्स और बुक्स offline की तुलना में सस्ते होते हैं. आज के समय में परीक्षाओं के पैटर्न से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए और उसकी तैयारी के लिए Online Platform ही बेस्ट ऑप्शन हैं. आज के समय में जब ऑफलाइन सस्थाएं बंद है ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफार्म और भी important role निभा रहे हैं.  इसलिए लेटेस्ट और अपडेटेड स्टडी मटेरियल के साथ तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का प्रयोग करें और स्मार्ट तरीके से अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाएं – 

Online Preparation कैसे करें?

Online preparation के लिए बेस्ट Online platform का चुनाव – 
ऑनलाइन प्रिपरेशन के लिए जरुरी है कि आप सबसे पहले एक बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म का चुनाव करें. आप जिस भी competitive exam की तैयारी कर रहे हैं, भले ही वह बैंकिंग में  IBPS क्लर्क, IBPS पीओ, SBI क्लर्क पीओ और RBI, IBPS RRB PO, CLERK या डिफेन्स या टीचिंग या सिविल, SSC किसी भी क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं. उस विशेष फील्ड के लिए आपको सबसे पहले बेस्ट प्लेटफार्म का चुनाव करना चाहिए. आप अपनी प्रिपरेशन के लिए Adda247 की मदद भी ले सकते हैं. हम वर्षों से विभिन्न competitive exam में उम्मीदवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं और हजारों स्टूडेंट्स ने हमारी मदद से सफलता भी प्राप्त की है. हमारी मादड से सफल होने वाले स्टूडेंट्स की सक्सेस स्टोरी भी आप देख सकते हैं – 





प्रिपरेशन में हेल्प के लिए यहाँ देखें,



वीडियो कोर्स / ऑनलाइन लाइव क्लास :
घर पर तैयारी के लिए ऑनलाइन लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. आप adda247 में अपने समय के अनुसार क्लास ले सकते है साथ में प्रोब्लम दूर करने के लिए doubt session भी आयोजित किया जाता है. इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए सत्रों को वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं.

मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करना:
अगर आप आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम विभिन्न सरकारी और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए समय समय पर मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं. जिनकी मदद आप ले सस्कते हैं.  इससे आप परीक्षा के अनुरूप खुद को तैयार का सकते हैं और समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ढाल सकते हैं. आप adda247 की दैनिक प्रश्नावली, क्विज से भी जुड़ सकते हैं. इससे आपका  विश्वास बढ़ेगा.


अपना मूल्यांकन खुद करें : 
अगर आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है? यह समझें और उन पर काम करें. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 

अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं :
अगर आप प्रतियोगी परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें. जब खुद पर विश्वास होगा तो बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही इंटरव्यू के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है. यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो उसके साथ खुद पर विश्वास भी रखियें. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं. अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये. इसके लिए आप ऑनलाइन मोटिवेशन आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं – 



Solve problems:
यदि आपको किसी भी विषय के किसी टॉपिक में समस्या है तो सबसे पहले उसका समाधान करें. कभी भी कोई प्रोब्लम को अधूरा न छोड़ें. कोई टॉपिक अगर आपको परेशान करता हैं तो बेसिक concepts क्लियर करें और प्रैक्टिस करें. ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से आप कभी भी अपने concepts clear कर सकते हैं. अपनी तैयारी का प्रत्येक कदम सम्हाल कर रखें और जब जान लें कि अब पैर मजबूती से रख लिया है तो ही अगला कदम बढायें, जब आप जल्दी बाजी करते हैं तो गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रत्येक प्रश्न का समाधान करने के बाद आगे बढ़ें.



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *