Q1. बाल्टी P की क्षमता बाल्टी Q के तीन गुना है. बाल्टी P को एक खाली टैंक को भरने में 60 बारी लगती हैं. यदि दोनों की बारी एकसाथ होती है तो P और Q को खाली टैंक को पूरा भरने के लिए कितनी बारी लगेंगी?
(a) 30
(b) 40
(c) 45
(d) 90
(e) 50
Q2. यदि A की आयु B की आयु से 2 वर्ष अधिक है. A का पिता D की आयु A के दोगुनी है और B की आयु उसकी बहन C की आयु के दोगुनी है. D की आयु, C की आयु से 40 वर्ष अधिक है. A और B की आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 27,29
(b) 28,25
(c) 26,24
(d) 25,28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. सुनीता का विवाह 8 वर्ष पहले हो गया था. आज उसकी आयु, शादी के समय उसकी आयु के 1 2/7 गुना है. वर्तमान में उसकी पुत्री की आयु उसकी आयु के एक-छठी है. 3 वर्ष पूर्व की पुत्री की आयु कितनी थी?
(a) 6 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 3 वर्ष
(e) 5 वर्ष
Q4. एक बॉक्स में 20 बोल्ट हैं, जिनमें से 6 दोषपूर्ण हैं. दो बोल्ट यादृच्छिक रूप से निकाले गए. कितनी प्राय्कता है कि दोनों बोल्ट ठीक हैं?
(a) 91/190
(b) 47/90
(c) 97/190
(d) 47/190
(e) 93/190
Q5. एक मासिक टेस्ट में एक शिक्षक निर्धारित करता है की एक्सरसाइज 5, 6, 7 और 8 में से 4 प्रश्न होंगे. यदि एक्सरसाइज 5 में 10, एक्सरसाइज 6 में 12, एक्सरसाइज 7 में 14 और एक्सरसाइज 8 में 9 प्रश्न हैं, ज्ञात कीजिये की कितने प्रकार से उन चार प्रश्नों का चयन कीजिये जा सकता है?
(a) 17410 तरीके
(b) 16210 तरीके
(c) 15000 तरीके
(d) 15120 तरीके
(e) 14710 तरीके
Directions (Q6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Directions (Q11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है उत्तर देना है