Q1. यदि किसी वस्तु की कीमत में 20% की कमी हो जाती है और इसकी खपत में 10% की वृद्धि हो जाती है, तो वस्तु पर व्यय में वृद्धि या कमी क्या होगी ?
(a) 4% वृद्धि
(b) 4% कमी
(c) 12% कमी
(d) 8% वृद्धि
(e) 12% वृद्धि
Q2. दो छात्र एक परीक्षा में उपस्थित हुए. इनमें से एक ने दूसरे से 9 अंक अधिक प्राप्त किए और उनंके अंक उनके अंकों की राशि का 56% थे. उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंक ज्ञात कीजिए.
(a) 42, 33
(b) 43, 34
(c) 41, 32
(d) 39, 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 4% की छूट देता है और प्रत्येक 15 वस्तु खरीदने पर 1 वस्तु मुफ्त देता है और इस तरह 35% का लाभ कमाता है. अंकित मूल्य क्रय मूल्य से कितना अधिक है:
(a) 40%
(b) 39%
(c) 50%
(d) 20%
(e) 30%
Q4. एक निश्चित बिल पर 35% और 20% की लगातार दो छूट के बीच का अंतर 22 रूपये था. बिल की राशि ज्ञात कीजिए.
(a) 200
(b) 1100
(c) 2200
(d) 2400
(e) 2150
Q5. सेवानिवृत्ति पर, एक व्यक्ति को 1.53 लाख प्रोविडेंट फंड मिलता हैं, जिसमें वह 20% प्रति वर्ष एक योजना में निवेश करता है. इस योजना से उसकी मासिक आय क्या होगी?
(a) 2450 रूपये
(b) 2500 रूपये
(c) 2550 रूपये
(d) 2600 रूपये
(e) 2350 रूपये
Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में ‘?’ के स्थान पर क्या होगा?
(a) 9,218
(b) 9,368
(c) 9,084
(d) 9,628
(e) 9448
Q8. 1532+ 857 + 496 – ?= 2005
(a) 880
(b) 870
(c) 980
(d) 788
(e) 780
Q9. 19.2 × 6 + 8.9 – 13.3 =? + 37.9
(a) 75.7
(b) 81.6
(c) 74.8
(d) 72.9
(e) 85.2
Q10. 2100 67/3% + 350 का 32% =? – 207
(a) 878
(b) 788
(c) 877
(d) 792
(e) 787
Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मूल्य होना चाहिए?
Q11. √(?)=(1248.28+51.7)÷99.9-7.98
(a) 49
(b) 81
(c) 64
(d) 16
(e) 25
Q13. 69.008% of 699.998 + 32.99% of 399.999 =?
(a) 615
(b) 645
(c) 675
(d) 715
(e) 725
Q14. 180% of 25501 + 50% of 28999 =?
(a) 62400
(b) 64000
(c) 60400
(d) 64200
(e) 61600