संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Numerical Ability के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.Directions (Q.1-5):नीचे दी गई तालिका में 5 विभिन्न विश्वविद्यालय में स्नातक विद्यार्थियों और स्नातक और स्नातकोत्तर श्रेणी में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाया गया है, दी गई तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट- प्रत्येक विश्वविद्यालय में केवल स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र हैं.
Q1. यदि विश्वविद्यालय S में स्नातक महिलाओं की संख्या 2000 है और विश्वविद्यालय R के विद्यार्थियों कि संख्या विश्वविद्यालय S के विद्यार्थियों की संख्या से 20% कम है, तो विश्वविद्यालय R में स्नातकोत्तर छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 18 हजार
(b) 15.2 हजार
(c) 25 हजार
(d) 22 हजार
(e) 18.5 हजार
Q2. यदि विश्वविद्यालय S और P में स्नातकोत्तर पुरषों का अनुपात 4: 3 हैं, तो विश्वविद्यालय S में विद्यार्थियों की संख्या विश्वविद्यालय P में विद्यार्थियों की संख्या के कितने प्रतिशत है?
(a) 86.75%
(b) 89.25%
(c) 97.25%
(d) 87.5%
(e) 77.5%
Q3. यदि विश्वविद्यालय Q में 2.4 हजार स्नातकोत्तर पुरुष हैं और विश्वविद्यालय S में 4 हजार स्नातक महिलायें हैं तो विश्वविद्यालय Q में विद्यार्थियों की संख्या का विश्वविद्यालय S में कुल विद्यार्थियों की से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 18 : 125
(b) 18 : 121
(c) 7 : 13
(d) 9 : 121
(e) 125 : 18
Q4. विश्वविद्यालय T की स्नातक महिला छात्रों की अनुमानित संख्या क्या है, यदि उस विश्वविद्यालय में कुल स्नातकोत्तर महिलायें 1 हजार है? (हजार में)
(a) 2.20
(b) 1.13
(c) 1.26
(d) 0.17
(e) 0.98
Q5. यदि विश्वविद्यालयों P और R में छात्रों की संख्या क्रमशः 6 और 8 हजार है, तो विश्वविद्यालय R की महिला स्नातक छात्राओं की संख्या विश्वविद्यालय P के स्नातकोत्तर पुरुष छात्रों से कितने प्रतिशत कम/अधिक है? (दो दशमलव तक पूर्णांक)
(a) 26.13%
(b) 27.74%
(c) 28.89%
(d) 27.25%
(e) 31.50 %
Q6. 50 लीटर दूध में से, 5 लीटर दूध निकाल लिया जाता है और इसके बाद शेष में 5 लीटर पानी मिला दिया जाता है. दोबारा 5 लीटर मिश्रण उसमें से निकला जाता है और उसे 5 लीटर पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है. यदि इस प्रक्रिया को तीसरी बार भी दोहराया जाता है, तो तीसरे प्रतिस्थापन के बाद दूध की कितनी मात्रा शेष है?
(a) 45 लीटर
(b) 36.45 लीटर
(c) 40.5 लीटर
(d) 42.5 लीटर
(e) 44 लीटर
Q7. एक सुनार के पास दो प्रकार का सोना है, एक 24 तोले और दूसरा 32 तोले की शुद्धता वाला. उसे दोनों प्रकार के सोने को किस अनुपात में मिलाना चाहिए जिस से उसे 30 तोले की शुद्धता वाला एक सोने का आभूषण बना सके?
(a) 1 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 1 : 5
(e) 3 : 5
Directions (8-10): एक बैग में 5 सफ़ेद और 6 हरी गेंदें हैं. 5 गेंदे यादृच्छिक रूप से निकाली जाती हैं. प्राय्कता ज्ञात कीजिये की:
Q8. 3 सफ़ेद और 2 हरी गेंदे चुनी गई हैं.
(a) 13/18
(b) 14/81
(c) 25/77
(d) 26/77
(e) 17/77
Q9. 2 सफ़ेद और 3 हरी गेंदे चुनी गई हैं.
(a) 13/18
(b) 14/18
(c) 25/77
(d) 100/231
(e) 93/111
Q10. सभी 5 गेंदे एक ही रंग की हैं.
(a) 1/66
(b) 3/49
(c) 5/66
(d) 1/49
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): What will come in place of (?) in the following number series?
Q11. 5, 54, 397, 2798, ?, 137254
(a) 20605
(b) 19910
(c) 19605
(d) 18620
(e) 20520
Q12. 625, 620, 613, 602, 589, 572, ?
(a) 541
(b) 537
(c) 531
(d) 521
(e) 553
Q13. 3, 6, 24, 144, ?, 11520
(a) 1158
(b) 1252
(c) 1125
(d) 1152
(e) 1212
Q14. 375000, 15000, 750, 50, 5, ?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
(e) 3
Q15. 1, 11, 81, 411, 1241, ?
(a) 1236
(b) 1251
(c) 1273
(d) 1237
(e) 1233