Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न में (?) का मान ज्ञात कीजिए.s.
Q2. 454.58-376.89+121.45-95.42= ?
(a) 102.22
(b) 103.72
(c) 91.72
(d) 92.32
(e) 104.42
Q5. (134 का 7.9% ) – (79 का 3.4% ) =?
(a) 8.1
(b) 7.9
(c) 8.6
(d) 7.3
(e) 6.8
Q6. 8448 रु की धनराशि को A और B के बीच जो क्रमशः 18 और 19 वर्ष के हैं उनमें कुछ इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि यदि उनके हिस्से को 6.25% प्रति वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाए तो जब वे 21 वर्ष के होंगे तो उनके द्वारा प्राप्त की गयी राशि बराबर होगी. A का वर्तमान हिस्सा क्या है?
(a) 4225 रु
(b) 4352 रु
(c) 4096 रु
(d) 4000 रु
(e) 4520 रु
Q7. एसबीआई टाटा ग्रुप को 1331 लाख रु चक्रवृद्धि ब्याज पर देता है और 3 वर्ष के बाद 1728 लाख रु प्राप्त करता है. लगायी गई ब्याज दर क्या है यदि वह वार्षिक रूप से संयोजित होता है?
(a) 11%
(b) 9.09%
(c) 12%
(d) 8.33%
(e) 9.33%
Q8. ‘A’ ¾ समय में B द्वारा किये गए काम का आधा करता है. यदि वे एक साथ एक काम को पूरा करने में 18 दिन लेते हैं तो B उसे अकेला करने में कितना समय लेगा?
(a) 30 दिन
(b) 35 दिन
(c) 40 दिन
(d) 45 दिन
(e) 50 दिन
Q9. P एक परिश्रमी के रूप में Q से तीन गुना बेहतर है और इसलिए वह एक काम को Q से 48 दिन कम में ख़त्म करने में सक्षम हो पाता है. एक साथ काम करने पर वे काम को ख़त्म कर लेंगे?
(a) 12 दिन
(b) 24 दिन
(c) 30 दिन
(d) 18 दिन
(e) 16 दिन
Q10. यदि दो पाइप एक साथ काम करते हैं तो एक टैंक 12 घंटों में भर जाता है. एक पाइप अन्य से 10 घंटे तेजी से टैंक को भरता है. तेजी से भरने वाला पाइप अकेले टैंक को भरने में कितने घंटे लेगा?
(a) 15 घंटे
(b) 18 घंटे
(c) 20 घंटे
(d) 12 घंटे
(e) 14 घंटे
Directions (Q.11-15): निम्नलिखित तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
तालिका पांच भिन्न वर्षों में A और B लाख में आय और व्यय का विवरण दिखाती है.
नोट- लाभ= आय- व्यय
लाभ% = profit/expenditure×100
Q11. यदि A का लाभ प्रतिशत वर्ष 2011 में उसके व्यय से 20% है तो वर्ष 2014 में A से लगभग कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 11% अधिक
(b) 18% कम
(c) 8% कम
(d) 13% कम
(e) 22% अधिक
Q12. वर्ष 2014 में, A ,B से 10 लाख अधिक व्यय करता है. समान वर्ष में B का लाभ प्रतिशत लगभग कितना है?
(a) 23%
(b) 25%
(c) 35%
(d) 20%
(e) 27 %
Q13. वर्ष 2013 में A और B की एक साथ औसत आय राशि क्या थी यदि A द्वारा अर्जित किया गया लाभ प्रतिशत 16% और B का 17% था?
(a) 436.9
(b) 438.2
(c) 408.8
(d) 440.9
(e) 456.9
Q14.यदि वर्ष 2015 में A 30 लाख का लाभ अर्जित करता है तो उसका व्यय वर्ष 2012 में A की आय का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 82
(b) 78
(c) 80
(d) 86
(e) 92
Q15. वर्ष 2012 में A की आय, वर्ष 2014 में A के लाभ से कितना प्रतिशत अधिक है (लगभग)?
(a) 520%
(b) 511%
(c) 490%
(d) 481%
(e) 610%