Directions (1-5):नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो/तीन कथन दिए गये हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यान्पूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिये कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है?
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b)यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q1.कथन:कोई सलमान शाहरुख़ नहीं है.
कुछ आमिर सलमान है.
सभी अजय शाहरुख़ हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी आमिर के शाहरुख़ होने की संभावना है.
II. सभी सलमान के अजय होने की संभावना है.
Q2.कथन:कोई सलमान शाहरुख़ नहीं है.
कुछ आमिर सलमान हैं.
सभी अजय शाहरुख़ हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ शाहरुख़ आमिर नहीं हैं.
II. कोई अजय सलमान नहीं है.
Q3.कथन: कुछ कटरीना दीपिका हैं.
कुछ प्रियंका सोनम हैं.
सभी सोनम दीपिका हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी कटरीना के सोनम होने की संभावना है.
II. कुछ दीपिका के प्रियंका न होने की संभावना है.
Q4.कथन: सभी रोहित अनुराग है.
सभी इम्तिआज़ आदित्य है.
कुछ अनुराग आदित्य नहीं हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ अनुराग इम्तिआज़ नहीं हैं.
II. कोई रोहित आदित्य नहीं है.
Q5.कथन: कोई इमरान शहीद नहीं है.
कुछ इमरान रणवीर हैं.
सभी शहीद टाइगर हैं.
निष्कर्ष:सभी शहीद के रणवीर होने की संभावना है.
II. कुछ टाइगर इमरान नहीं हैं.
Directions (6-8):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के छ: सदस्य A, B, C, D, E और F एक गार्डन में खेल रहे हैं; B, C का पुत्र है लेकिन C, B की माँ नहीं है. A और C विवाहित युग्म हैं.E, C का भाई है.D,A की पुत्री है.F, B का भाई है.
Q6.A के कितने बच्चे हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.E की पत्नी कौन है?
(a) A
(b) F
(c) B
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म महिलाओं का युग्म है?
(a) AE
(b) BD
(c) DF
(d) AD
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10):नीचे दिए गए प्रश्नों में एक कथन दिया गया है जिसके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b)यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
Q9.कथन:इस नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. हालांकि, स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
निष्कर्ष: I.अभी तक स्नातक होने वाले सभी उम्मीदवार चयनित उम्मीदवारों की सूची में होंगे.
II.सभी उम्मीदवार जिनकी न्यूनतम योग्यता स्नातक है वे चयनित उम्मीदवारों की सूची में होंगे.
Q10.कथन:कंपनी ‘X’ ने अपने कर्मचारियों को अपनी आय और संपत्ति घोषित करने के लिए कहा था लेकिन कर्मचारियों के संघ द्वारा इसका बहुत विरोध किया गया और कोई भी कर्मचारी अपनी आय की घोषणा नहीं कर रहा है.
निष्कर्ष: I.कंपनी X के कर्मचारियों के पास उनके वेतन के अलावा कोई अतिरिक्त आय नहीं दिखाई देती.
II.कर्मचारियों का संघ यह चाहता है कि सभी वरिष्ठ अधिकारी अपनी आय पहले घोषित करें.
Directions (11-15):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, राहुल बजाज, सुनील मित्तल, के.पी. सिंह और आनंद महिंद्रा सोमवार से रविवार तक विभिन्न दिनों पर सात अलग-अलग कंपनियों अर्थात बजाज, एयरटेल, एयरसेल, आइडिया, रिलायंस, महिंद्रा और टाटा में प्रबंधकीय कौशल विकसित करने पर कार्यशाला आयोजित करेंगे. व्यक्तियों, कंपनी और दिन का क्रम आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो.
मुकेश अंबानी बुधवार को कंपनी आइडिया में कार्यशाला का आयोजन करता है.राहुल बजाज, बजाज या एयरसेल कंपनियों के लिए कार्यशाला आयोजित नहीं करता है और सुनील मित्तल जो महिंद्रा के लिए कार्यशाला का आयोजन करता है उसके अगले दिन कार्यशाला का आयोजन करता है. के.पी. सिंह शुक्रवार को कंपनी रिलायंस के लिए कार्यशाला आयोजित करता है.आनंद महिंद्रा सोमवार को कार्यशाला आयोजित करता है लेकिन कंपनी एयरसेल या टाटा के लिए नहीं. अनिल अंबानी कंपनी बजाज के लिए कार्यशाला आयोजित करता है लेकिन मंगलवार को नहीं.
Q11.शनिवार को कार्यशाला का आयोजन कौन करता है?
(a) अनिल अंबानी
(b) राहुल बजाज
(c) सुनील मित्तल
(d) राहुल बजाज या सुनील मित्तल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. राहुल बजाज किस दिन कार्यशाला का आयोजन करता है?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. अनिल अंबानी किस दिन कार्यशाला का आयोजन करता है?
(a) शनिवार
(b) रविवार
(c) मंगलवार
(d) वीरवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.व्यक्ति-कंपनी और दिन का कौन सा युग्म सही है?
(a) आनंद महिंद्रा-एयरटेल-बुधवार
(b) रतन टाटा-एयरटेल-सोमवार
(c) आनंद महिंद्रा-एयरसेल -सोमवार
(d) आनंद महिंद्रा -टाटा-रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.कंपनी एयरसेल के लिए कौन और किस दिन कार्यशाला आयोजित करता है?
(a) रतन टाटा, वीरवार
(b) रतन टाटा, मंगलवार
(c) राहुल बजाज, शनिवार
(d) राहुल बजाज, रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं