(a) 38%
(b) 38.88%
(c) 48%
(d) 28%
(e) 30%
Q2. एक व्यक्ति 48 रुपये प्रति दर्जन पर 24 दर्जन अंड्डे खरीदता है. वह 8 दर्जन अंड्डे 10% लाभ पर बेचता है और शेष 20% लाभ पर बेचता है. उसका कुल लाभ ज्ञात कीजिये?
Q3. दो कारों को समान राशि पर बेचता जाता है. एक पर 10% का लाभ होता है और दूसरी पर 7% की हानि होती है. कुल लाभ या हानि कितनी है?
Q4. एक व्यक्ति 800रु पर एक वास्तु की निश्चित मात्रा खरीदता है. यदि वह एक-चौथाई 20% हानि पर बेचता है. तो शेष राशि को उसे कितने लाभ प्रतिशत पर बेचना चाहिए ताकि उसे कुल हस्तांतरण पर 10% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 12%
(b) 15%
(c) 18%
(d) 20%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक किताब विक्रेता एक किताब को 10% हानि पर बेचता है. यदि वह इसे 15% कम पर खरीदता और इसे 58रु अधिक पर बेचता तो उसे 40% का लाभ होता. उसका लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 250रु
(b) 240रु
(c) 200रु
(d) 280रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक वास्तु को 10% लाभ पर बेचा जाता है. यदि इसके लागत मूल्य में 25रु की वृद्धि की जाती है और विक्रय मूल्य में 15रु की वृद्धि की जाती है तो लाभ प्रतिशत 5% हो जाता है, लागत मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 225 रु
(b) 235 रु
(c) 215 रु
(d) 250 रु
(e) 210 रु
Q7. यदि अंकित मूल्य पर 15% की छूट दी जाती है, तो मोहन को 20% का लाभ प्राप्त होता है. यदि वह उसी वस्तु पर 30% की छूट देता है तो उसका हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
Q8. एक व्यक्ति अपनी मेज को 30% लाभ और कुर्सी को 10% हानि पर बेचता है. लेकिन पूरे पर, उसे 32 रूपये का लाभ प्राप्त होता है. दूसरी ओर, यदि वह मेज को 10% लाभ पर और कुर्सी को 30% हानि पर बेचता तो उसे ना ही लाभ ना ही हानि प्राप्त होती. कुर्सी का लागत मूल्य कितना होगा?
(a) 118 रूपये
(b) 120 रूपये
(c) 125 रूपये
(d) 152 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. दीपक विक्रय मूल्य पर अपने लाभ की गणना करता हैं जबकि रकेश लागत मूल्य पर अपने लाभ की गणना करता है. उनके लाभ के बीच क अंतर 100 रूपये प्राप्त होता है. यदि दोनों का विक्रय मूल्य समान हैं और दोनों को 25% लाभ प्राप्त होता है. तो वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 1200 रूपये
(b) 1500 रूपये
(c) 2000 रूपये
(d) 2200 रूपये
(e) 1800 रूपये
Q10. एक वस्तु को 660 रुपये में बेचकर अर्जित लाभ उस वस्तु को 400 रूपये में बेचने पर अर्जित लाभ का तीन गुना है. यदि वस्तु को 30% लाभ पर बेचा जाता है तो विक्रय मूल्य कितना होगा?
(a) 351 रुपये
(b) 251 रुपये
(c) 300 रुपये
(d) 331 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं