मित्रों गणित में अभ्यास ही संख्यात्मक अभीयोग्यता में पूर्णता की कुंजी है, इसलिए अपने कौशल को बढायें और IBPS RRB PO and Clerk 2017.के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के इन 15 प्रश्नों से खुद का परीक्षण करें.
Q1. जॉन के पास 12000रु हैं. वह 3 वर्ष के लिए इसका कुछ भाग A को 7% प्रतिवर्ष पर और B को 12% प्रतिवर्ष पर देता है. यदि वह दोनों से 3600रु का कुल साधारण ब्याज प्राप्त करता है. A और B को दी गई राशि के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 2800रु
(b) 2400रु
(c) 3000रु
(d) 3200रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक कबूतर को दैनिक आहार के रूप में X और Y के मिश्रण का 300ग्राम प्राप्त होता है. यदि X में 10% प्रोटीन और Y में 15% प्रोटीन है और यदि कबूतर को दैनिक रूप से 38ग्राम प्रोटीन मिलता है, मिश्रण में X की मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 150 ग्राम
(b) 145 ग्राम
(c) 130 ग्राम
(d) 140 ग्राम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दो मिश्रणों A और B में, दूध और पानी का अनुपात 2 : 5 और 5 : 4 है. B के 90 गैलन में, A के कितने गैलन मिलाने चाहिए ताकि अंतिम मिश्रण में 40% दूध है?
(a) 120.5 गैलन
(b) 130 गैलन
(c) 122.5 गैलन
(d) 125.5 गैलन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.तीन कक्षाओं X, Y और Z में अंकगणित की एक परीक्षा आयोजित की गई थी. यदि X की औसत 83 है, Y की 76 और Z की 85 है. यह भी दिया गया है कि X और Y की औत 79 है जबकि Y और Z की 81 है. सभी कक्षाओं की एकसाथ औसत क्या है?
(a) 81.5
(b) 82.5
(c) 83
(d) 84
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक दुकानदार के पास 88कि.ग्रा चीनी है, जिसका एक भाग वह 10% लाभ पर बेचता है और शेष 12% हानि पर बेचता है. उसे कुल पर 3% की हानि प्राप्त करता है. उसने 12% हानि पर कितनी मात्रा बेचीं?
(a) 50 कि.ग्रा
(b) 52 कि.ग्रा
(c) 48 कि.ग्रा
(d) 55 कि.ग्रा
(e) 60 कि.ग्रा
Q6. एक कंटेनर में 40लीटर दूध है. इसमें से वह 4लीटर दूध निकाल लिया जाता है और उसे पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है. इस प्रक्रिया को दो बार दोहराया गया. अब कंटेनर में कितना दूध है?
(a) 26.34 लीटर
(b) 27.36 लीटर
(c) 28 लीटर
(d) 29.16 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक जार में 40लीटर दूध है. जार में से 8लीटर दूध निकाल लिया जाता है और उसे पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है. यदि नए मिश्रण में से दोबारा 8लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है और पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है, तो जार में शेष दूध की मात्रा कितनी है?
(a) 30 ली
(b) 20 ली
(c) 22 ली
(d) 25 ली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक पानी से भरे बर्तन में से 9लीटर पानी निकाल लिया जाता है और फिर से दूध से भर दिया जाता है, फिर इसमें से 9लीटर मिश्रण निकाला जाता है और दोबारा दूध से भर दिया जाता है. अब बर्तन में शेष पानी की मात्रा का दूध की मात्रा से 16 : 9 का अनुपात है. बर्तन की क्षमता ज्ञात कीजिये?
(a) 45 लीटर
(b) 48 लीटर
(c) 50 लीटर
(d) 42 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कुमार 17.60 प्रति किग्रा पर 320कि.ग्रा चावल खरीदता है और इसे 16.40 प्रति कि.ग्रा वाली चावल की 160कि.ग्रा मात्रा से मिला देता है. वह इसे बेच कर 9.45रु प्रति कि.ग्रा का लाभ प्राप्त करना चाहता है. मिश्रण प्रति कि.ग्रा का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए?
(a) 22.55रु
(b) 24.75रु
(c) 26रु
(d) 26.65रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक 70लीटर के वेसल को दूध और पानी से भरा जाता है. उसमे से 75% दूध और 25% पानी निकाल लिया जाता है. यह पाया गया कि वेसल 60% से खाली है. पानी की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 21 लीटर
(b) 22 लीटर
(c) 24 लीटर
(d) 25 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read: