प्रिय पाठकों,
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Directions (1-4): निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दें.
एक क्रिकेट मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए निम्नलिखित प्रकार से रन बनाए:
एक क्रिकेट मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए निम्नलिखित प्रकार से रन बनाए:
Q1. पहले चार विकेट पर बनाए गये औसत रन ज्ञात कीजिये?
(a) 83.5
(b) 60.5
(c) 66.8
(d) 75.4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. पहले पांच विकेट पर बनाए गये औसत रन पहले चार विकेट पर बनाए गये औसत रन से कितने प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 6% कम
(b) 11% अधिक
(c) 9% कम
(d) 14% कम
(e) 9% अधिक
Q3. आउट होने वाले अंतिम पांच बल्लेबाजों द्वारा बनाये गये न्यूनतम औसत रन कितने हैं?
(a) 53.6
(b) 44.4
(c) 66.8
(d) 0
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. यदि पांचवें विकेट पर आने वाला बल्लेबाज शून्य पर आउट हो जाता है, तो पहले छह बल्लेबाजों द्वारा बनाए गये औसत रन कीजिये.
(a) 67.1
(b) 63.3
(c) 48.5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक व्यक्ति 1250 रुपये में एक बेड खरीदा. बेड की कीमत में 20% की कमी से, वह प्रारंभ में बेड के लिए भुगतान की गयी समान राशि में एक कुर्सी भी खरीद सकता हैं. कुर्सी की कीमत ज्ञात कीजिये?
(a)275 रुपये
(b)345 रुपये
(c)250 रुपये
(d)245 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक कारखाने में, ऑटोमोबाइल का उत्पादन होता है.दुकान में निर्मित भागों का गुणवत्ता जांच के माध्यम से जाना आवश्यकता है जोकि प्रत्येक कच्चे माल पर प्रसंस्करण के एक विशिष्ट हिस्से के बाद आयोजित किया जाता है. केवल उन भागों को जिन्हें एक चरण में खारिज नहीं किया जाता है उत्पादन और परीक्षण के बाद के चरणों में भेजा जाता हैं. यदि एक महीने के दौरान इन तीन परीक्षण चरणों में औसत अस्वीकृति दर क्रमश: 10%, 5% और 2% है. तो पूरे संयंत्र के लिए प्रभावी अस्वीकृति दर कितनी है?
(a) 17%
(b) 15.20%
(c) 84.80%
(d) 16.21%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. A 80% मामलों में सच्च का बोलता है और B 75% मामलों में सच्च का बोलता है. एक ही घटना के बारे में बताते हुए वह कितने प्रतिशत मामलों में एक-दूसरे का विरोध करते हैं?
(a) 35
(b) 30
(c) 25
(d) 20
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित दुकान में, अर्जित लाभ लागत का 320% है. यदि लागत में 25% की वृद्धि होती है लेकिन विक्रय मूल्य समान बना रहता है, तो अर्जित लाभ विक्रय मूल्य का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 30%
(b) 70%
(c) 100%
(d) 250%
(e) 85%
Q9. एक घड़ी तीन लोगो से गुजरती है और प्रत्येक को लाभ 25% का लाभ प्राप्त होता है. यदि तीसरे ने इसे 250 रुपये में बेच दिया,तो इसके लिए पहले व्यक्ति ने कितनी राशि का भुगतान किया ?
(a) 128
(b) 130
(c) 145
(d) 150
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10.मुझे एक रुपये में 15पेंसिल की दर से पेंसिल बेचकर 9 प्रतिशत की हानि हुई. मुझे 5 प्रतिशत लाभ अर्जित करने के लिए मुझे एक रुपए में कितनी पेंसिल बेचनी चाहिए?
(a) 10
(b) 13
(c) 15
(d) 18
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11.दो साझेदार एक कारोबार में क्रमश 12500 और 8500 रुपये का निवेश करते हैं और इस बात पर सहमत होते है कि लाभ का 60% उनके बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा और शेष लाभ को पूंजी पर ब्याज के रूप में विभाजित किया जाएगा. यदि एक साथी को दूसरे की तुलना में 240 रुपये अधिक प्राप्त होते है. व्यापार में अर्जित किया गया कुल लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 3250
(b) 3150
(c) 4050
(d) 3550
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. A और B एक व्यापार में 4000 रुपये और 5000 रुपये का निवेश करते हैं. A को व्यवसाय चलाने के लिए वेतन के रूप में लाभ में से 100 रुपये प्रति माह मिलता है और शेष लाभ को निवेश के अनुपात में विभाजित किया जाता है. यदि एक साल में ‘A’ को कुल 3600 रुपये प्राप्त होते हैं, तो B को कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) 4000
(b) 3000
(c) 5000
(d) 6000
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. एक बैग में 5 लाल गेंदें, 6 पीली गेंदे और 3 हरे रंग की गेंदें हैं. यदि दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो दोनों के लाल या दोनों के हरे रंग के होने की क्या प्रायिकता हैं?
(a) 3/7
(b) 5/14
(c) 1/7
(d) 2/7
(e) 3/14
Q14. एक बैग में 4 लाल गेंदें, 6 हरी गेंदें और 5 नीली गेंदें हैं. यदि तीन गेंदों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो उनमें से दो के हरे रंग के होने और एक के नीले रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a) 20/91
(b) 10/91
(c) 15/91
(d) 5/91
(e) 25/91
Q15. शब्द LAPTOP को कुल कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 360
(b) 365
(c) 345
(d) 400
(e) इनमे से कोई नहीं