प्रिय पाठकों,
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण संख्या I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है तथा-
उत्तर दीजिए (a), यदि x>y
उत्तर दीजिए (b) यदि x≥y
उत्तर दीजिए (c) यदि x<y
उत्तर दीजिए (d) यदि x≤y
उत्तर दीजिए (e) यदि x=y या सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q6. एक परीक्षा में, लड़कियों और लड़कों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 30% और 45% है. एक लड़का 280 अंक प्राप्त करता है और 80 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है. तो उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एक लड़की को कितने अधिक अंक प्राप्त करने होंगे यदि वह 108 अंक प्राप्त करती है?
(a) 132
(b) 140
(c) 160
(d) 112
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कौशल के मासिक वेतन का बारह प्रतिशत नंदिनी के मासिक वेतन के सोलह प्रतिशत के बराबर है. सुरेश का मासिक वेतन नंदिनी के मासिक वेतन का आधा है. यदि सुरेश का वार्षिक वेतन 1.08 लाख रुपये है, तो कौशल का मासिक वेतन क्या है?
(a) 20,000 रूपये
(b) 18,000 रूपये
(c) 26,000 रूपये
(d) 24, 000 रूपये
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. एक स्कूल में 250 विद्यार्थी हैं जिनमें से 12 प्रतिशत लड़कियां हैं. प्रत्येक लड़की का मासिक शुल्क 450 रुपये है और प्रत्येक लड़के का मासिक शुल्क एक लड़की के मासिक शुल्क से 24 प्रतिशत अधिक है. लड़कियों और लड़कों का मिलाकर कुल मासिक शुल्क क्या है?
(a) 1,36,620 रूपये
(b) 1,36,260 रूपये
(c) 1,32,660 रूपये
(d) 1,32,460 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 2015 और 2016 में शहर की आबादी के बीच का अंतर 5000 है. यदि पिछले वर्ष से प्रति वर्ष आबादी में 10% वृद्धि होती है, तो 2017 में शहर की आबादी कितनी है?
(a) 66000
(b) 66550
(c) 56660
(d) 67500
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. A अपने मासिक वेतन का 40% B को दे देता है. B इसका 20% टैक्सी के किराए पर खर्च कर देता है. वह शेष राशि को ट्यूशन फीस और पुस्तकालय सदस्यता पर 3: 5 के क्रमिक अनुपात में खर्च कर देता है. यदि वह सदस्यता के लिए 1720 रुपये खर्च करता है, तो A का मासिक वेतन क्या है?
(a) 8500 रूपये
(b) 8600 रूपये
(c) 7600 रूपये
(d) 7500 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. 2004 में साक्षात्कार में उत्तीर्ण पुरुष उम्मीदवारों की संख्या और 2009 में साक्षात्कार में उत्तीर्ण महिला उम्मीदवारों की संख्या का क्रमिक अनुपात क्या है?
(a) 76 : 99 (b) 99 : 23 (c) 20 : 23
(d) 6 : 7 (e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 2006 में साक्षात्कार में अन्नुत्तिर्ण महिला उम्मीदवारों की संख्या उसी वर्ष में साक्षात्कार में उपस्थित पुरुष उम्मीदवारों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 50 (b) 59 (c) 49
(d) 48 (e) 56
Q13. वर्ष 2003,2005 और 2009 में मिलाकर साक्षात्कार में अनुत्तीर्ण पुरुष उम्मीदवारों की औसत संख्या क्या है (लगभग) ?
(a) 7906 (b) 8556 (c) 8430
(d) 8154 (e) 9537
Q14. वर्ष 2003, 2005 और 2009 में साक्षात्कार में उत्तीर्ण पुरुष विद्यार्थियों की कुल संख्या तथा उसी वर्ष में साक्षात्कार में अनुत्तीर्ण महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या के बीच का अंतर(लगभग) क्या है?
(a) 22,543 (b) 20,452 (c) 25,478
(d) 14,657 (e) 16,174
Q15. 2005 में साक्षात्कार में उत्तीर्ण पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2004 में साक्षात्कार में अन्नुतिर्ण पुरुष उम्मीदवारों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 65 (b) 73 (c) 78
(d) 82 (e) 68