प्रिय पाठकों,
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Directions (6-9): दिए गए प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना होगा और उत्तर देंना होगा:
(a) यदि x < y
(b) यदि x > y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x और y के बीच संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
(b) यदि x > y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x और y के बीच संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
Q10. दो पात्र में 0.5 और 0.75 मात्रा संकेंद्रण की शराब है, यदी पहले पात्र से 2 लीटर और दूसरे पात्र से 3 लीटर शराब को मिलाया जाता हैं, तो प्राप्त मिश्र्न्मे शराब और पानी का अनुपात कितना होगा?
(a) 15 : 17
(b) 7 : 17
(c) 13 : 7
(d) 17 : 15
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. 60 लीटर के मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 2: 1 है. यदि दूध और पानी का अनुपात 1: 2 प्राप्त करना है, तो इसमें कितनी मात्रा में पानी मिलाया जाना चाहिए?
(a) 40 लीटर
(b) 30 लीटर
(c) 20 लीटर
(d) 60 लीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक व्यक्ति के पास 25 रुपये प्रति लीटर मूल्य का रसायन है. उस रासायनिक में किस अनुपात में पानी मिलाया जाना चाहिए कि इस मिश्रण को 20 रूपये प्रति लीटर पर बेचने पर 25% का लाभ प्राप्त हो सके?
(a) 13 : 16
(b)12 : 15
(c)16 : 9
(d)19 : 22
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. 5.75 प्रति किग्रा की लागत वाली कितनी किलो चीनी को 75 किलोग्राम 4.50 प्रति किलो लागत वाली चीनी के साथ मिलाया जाता चाहिए, ताकि मिश्रण का मूल्य 5.50 रूपये प्रतिकिलो है?
(a) 350 किलो
(b) 300 किलो
(c) 250 किलो
(d) 325 किलो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एक ज़ुम्बा कक्षा में, सभी सदस्यों की औसत आयु 43.5 वर्ष थी. 10 सदस्य कक्षा छोड़ देते है और 6 नए सदस्य शामिल हो जाते है. यदि औसत आयु में 2 वर्ष की वृद्धि होती है और कुल आयु में 110 की कमी आती है, शुरूआती कक्षा में सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 34
(b) 36
(c) 32
(d) 40
(e) 30
Q15. 5 क्रमागत विषम संख्याएं हैं. यदि पहली दो विषम संख्याओं के औसत के वर्ग और आखीरी दो विषम संख्याओं के औसत के वर्ग के बीच का अंतर 588 है, छोटी विषम संख्या कितनी है?
(a) 45
(b) 47
(c) 41
(d) 49
(e) 43