प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Questions for IBPS Exam
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Q1. एक वर्ष पहले संजय और अजय की आयु 4: 3 थी. एक वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 5: 4 होगा. उनकी वर्तमान आयु का योग कितना है?
(a) 18
(b) 16
(c) 15
(d) 24
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. सीता की मां और उनकी बेटी की आयु 50 वर्ष है. साथ ही 5 वर्ष पहले, मां की आयु बेटी की आयु की 7 गुना थी. मां और बेटी की वर्तमान आयु कितनी हैं?
(a) 45 वर्ष,5 वर्ष
(b) 35 वर्ष,15 वर्ष
(c) 40 वर्ष,10 वर्ष
(d) 42 वर्ष,8 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. रश्मि और धक्षी ने एक व्यवसाय में 3: 2 के अनुपात में निवेश किया. यदि कुल लाभ का 20% दानी संस्था को जाता है और लाभ में रश्मि का हिस्सा 960 रुपये था, कुल लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 3200
(b) 1550
(c) 2500
(d) 2000
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. A, B और C 2920 रुपये में एक घास का मैदान किराया पर लेते है. A 10 दिनों के लिए 20 गायों को चराता है; B 20 दिनों के लिए 12 गायों को चराता है और C 16 दिनों के लिए 9 गायों को चराता है. प्रत्येक द्वारा दिया गया किराए ज्ञात कीजिये.
(a) 1240 रूपये, 850 रूपये, 720 रूपये
(b) 1000 रूपये,1200 रूपये, 720 रूपये
(c) 1050 रूपये, 585 रूपये, 875 रूपये
(d) 1155 रूपये, 1200 रूपये, 720 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. त्रिकोणीय क्षेत्र का आधार इसकी ऊंचाई का तीन गुना है. यदि 50 रूपये प्रति हेक्टेयर से क्षेत्र की खेती की लागत 675 रूपये है. इसकी आधार और ऊंचाई ज्ञात कीजिये?( 1 हेक्टेयर = 10000 मी²)
(a) 900 मी , 300 मी
(b) 350 मी , 850 मी
(c) 750 मी, 450 मी
(d) 875 मी, 325 मी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या मान होगा (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है)?
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?)के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q11. 72, 105, 114, 105, 84, 57, ?
(a) 32
(b) 30
(c) 36
(d) 42
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. 1339, 1330, 1338, 1331, 1337, 1332, ?
(a) 1328
(b) 1340
(c) 1336
(d) 1326
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. 81, 625, 2401, 6561, ?, 28561
(a) 15641
(b) 13641
(c) 14560
(d) 14641
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. 15, 30, ?, 40, 8, 48
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 20
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. 1, 2.5, 7.5, 26.25, 105, 472.5, ?
(a) 2561.5
(b) 2162.5
(c) 2462.5
(d) 2362.5
(e) 2262.5
You may also like to read: