Direction (1-5): प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित ग्राफ का अध्ययन कीजिए.
6 योजनाओं (M,N, O, P ,Q और R) में गौरव और ऋषभ का कुल निवेश (हज़ार रुपये में)
कुल निवेश में से गौरव के निवेश का प्रतिशत
Q1. योजना M ब्याज की एक निश्चित दर(प्रतिशत प्रति वर्ष) पर साधारण ब्याज देता है. यदि 4 वर्षों के बाद योजना M से गौरव और ऋषभ द्वारा अर्जित ब्याज के बीच का अंतर 4435.20 है. ब्याज दर (प्रतिशत प्रति वर्ष) कितनी है?
(a) 17.5
(b) 18
(c) 16.5
(d) 20
(e) 15
Q2. गौरव द्वारा योजना O और Q में किये गये कुल निवेश और समान योजनाओं में ऋषभ द्वारा निवेश की गयी राशि का क्रमश: अनुपात कितना है?
(a) 31 : 44
(b) 31 : 42
(c) 27 : 44
(d) 35 : 48
(e) 29 : 38
Q3. यदि योजना O 12% प्रतिवर्ष पर चक्रवृद्धि (वार्षिक रूप से संयोजित) ब्याज प्रदान करती है, तो 2 वर्ष बाद योजना O से गौरव और ऋषभ द्वारा अर्जित ब्याज के बीच कितना अंतर है?
(a) 1628.16 रुपये
(b) 1584.38 रुपये
(c) 1672.74 रुपये
(d) 1536.58 रुपये
(e) 1722.96 रुपये
Q4. ऋषभ 4 वर्ष के लिए योजना R में निवेश करता है. यदि योजना R पहले दो वर्षों के लिए प्रति वर्ष 7% पर साधारण ब्याज प्रदान करती है और फिर तीसरे और चौथे वर्ष के लिए 10% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) प्रदान करती है, 4 वर्ष बाद ऋषभ द्वारा अर्जित ब्याज की राशि कितनी है?
(a) 13548.64 रूपये
(b) 13112.064 रूपये
(c) 12242.5 रूपये
(d) 12364 रूपये
(e) 11886 रूपये
Q5. योजना S में गौरव द्वारा निवेश की गई राशि उसके द्वारा योजना N में निवेश की गई राशि के बराबर है. योजना S और N की वार्षिक ब्याज दर एक समान है. अंतर केवल इतना है कि योजना S चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पेश करती है, जबकि योजना N साधारण ब्याज प्रदान करती है. यदि 2 वर्ष बाद दोनों योजनाओं से गौरव द्वारा अर्जित ब्याज के बीच का अंतर 349.92 रु. है, तो ब्याज की दर कितनी है?
(a) 9%
(b) 5%
(c) 13%
(d) 11%
(e) 7%
Q6. कंपनी A वर्ष 2003 में वर्ष 2001 की तुलना में 40% अधिक लाभ अर्जित करती है. कंपनी A वर्ष 2001 और 2002 में कुल 22000 रुपयों का लाभ अर्जित करती है. जबकि वर्ष 2003 में, कंपनी 2002 में अर्जित लाभ का 80% लाभ अर्जित करती है. कंपनी ने वर्ष 2002 में कितना लाभ अर्जित किया?
(a) 12500
(b) 14000
(c) 10400
(d) 12000
(e) 14500
Q7. हॉल का क्षेत्रफल कितन है यदि प्रति वर्ग मीटर फ्लोरिंग की सामग्री की लागत 250 रु. है जबकि हॉल के फर्श पर श्रम की लागत 3500 रु. है और हॉल के फर्श की कुल लागत 14500 रु. है?
(a) 40
(b) 48
(c) 45
(d) 44
(e) 50
Q8.एक कॉलेज में 30% ग्रेजुएट फ्रेंच बोल सकते है जबकि 560 ग्रेजुएट फ्रेच के अलावा अन्य भाषा बोल सकते है. इंस्टिट्यूट में ग्रेजुएट छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 780
(b) 800
(c) 700
(d) 820
(e) 900
Q9. A एक कार्य शुरू करता हैं और कार्य का 40% भाग पूरा करने में 12 दिनों का समय लेता है. कार्य पूरा करने के लिए, वह C को कार्य पर रखता है. वे मिलकर 12 और दिनों तक कार्य करते हैं और कार्य पूरा करते है. A,C से कितना अधिक कुशल है?
(a) 75
(b) 150
(c) 100
(d) 50
(e) दोनों समान रूप से कुशल हैं
Q10. नव्या 30,000 रूपये की एक राशि उधार लेती है, जिसका कुछ भाग वह प्रति वर्ष 12% की साधारण ब्याज दर पर और शेष प्रतिवर्ष 10% की साधारण ब्याज दर पर उधार लेती है. यदि 2 वर्ष के अंत में, उसने ऋण राशि का निपटान करने के लिए 36480 रूपये का भुगतान किया, तो 12% प्रतिवर्ष पर उधार ली गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 12000
(b) 18000
(c) 14000
(d) 20000
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Directions (11 – 15): शृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये.
Q11. 12 12 18 45 180 1170 ?
(a) 12285
(b) 10530
(c) 11700
(d) 12870
(e) 7605
Q12. 444 556 681 820 ? 1124
(a) 974
(b) 964
(c) 984
(d) 954
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. 1 9 12 76 81 ?
(a) 294
(b) 297
(c) 298
(d) 287
(e) 300
Q14. 9 11 43 100 177 ?
(a) 270
(b) 259
(c) 267
(d) 269
(e) 268
Q15. 5 9 28 111 556 ?
(a) 3333
(b) 3325
(c) 3335
(d) 3339
(e) 3300