मैं मऊ, उत्तर प्रदेश से विवेक कुमार आनंद हूं। मुझे IBPS क्लर्क (केनरा बैंक) में चयन हुआ। मैं हमेशा बैंकर्स अड्डा पर दूसरों की सक्सेस स्टोरी पढ़ता हूं और हमेशा इस बारे में सोचता हूं कि ऐसा कब होगा कि मैं अपनी सक्सेस स्टोरी यहां साझा करूं।
मेरी यात्रा अप्रैल 2016 में शुरू हुई। मैंने अपना स्नातक कला स्नातक (हिंदी माध्यम) अगस्त 2013 में किया और उसके बाद नवंबर 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया।
ये वो परीक्षाएं हैं, जिनमें मैंने अब तक प्रयास किया है –
2016:
IBPS RRB Clerk – प्रीलिम्स में सफल नहीं
IBPS Clerk – प्रीलिम्स में सफल नहीं
RBI Assistant – प्रीलिम्स में सफल नहीं ( 2 अंक से ).
2017:
IBPS RRB PO, RRB Clerk – प्रीलिम्स में सफल नहीं
IBPS Clerk – प्रीलिम्स में सफल नहीं
IBPS PO – प्रीलिम्स में सफल नहीं
2018:
SBI Clerk 2018 – 63 अंकों के साथ प्रीलिम्स में सफल , 2 अंक से मेंस में बाहर
IBPS RRB PO, IBPS RRB Clerk – प्रीलिम्स में सफल लेकिन दोनों से 1.25 व 1.50 अंक से बाहर . मैं बहुत निराश था.
IBPS Clerk 2018 – अंत में चयन हो ही गया !
“रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कांटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के”
ALL THE BEST!