Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017

यह समय आगामी NABARD Prelims Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NABARD Prelims Exams में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1.  आईबीएम निम्नलिखित में से किस कंपनी के लिए पीसी डॉस सॉफ्टवेयर प्रदान करती है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) सोनी
(c) गूगल
(d) एप्पल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
           
           
Q2. पहले कंप्यूटर को प्रोग्राम करने के लिए निम्नलिखित में से क्या उपयोग किया गया था?
(a) असेंबली लैंग्वेज
(b) मशीन लैंग्वेज
(c) सोर्स कोड
(d) ऑब्जेक्ट कोड
(e) ASCII कोड
Q3. चार्ल्स बैबेज निम्नलिखित में से किस कंप्यूटिंग मशीन की कल्पना करने वाले के नाम से भी जाने जाते है?
(a) Analytical engine
(b) ENIAC
(c) UNIVAC
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से क्या एक कंप्यूटर में आपरिवर्तक कुंजी है?
(a) Ctrl
(b) Alt 
(c) Shift 
(d) दोनों (b) और (c)
(e) उपरोक्त सभी
Q5.एक जगह से दूसरी जगह तक डेटा के स्थानान्तरण की चाल के माप के लिए उपयोग होने वाली अवधि कौन सी है?
(a) प्रति यूनिट डेटा
(b) बिट्स प्रति सेकंड
(c) बिट्स प्रति घंटे
(d) प्रति बिट अनुपात
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6.निम्नलिखित में से कौन सी अवधि इंटरनेट में लिंक का संग्रह कर एक परस्पर नेटवर्क बनाने से संबंधित है?
(a) WWW
(b) Web
(c) World Wide Web
(d) उपरोक्त सभी
(e) Wide Area Web
Q7.किस प्रकार के सॉफ़्टवेयर का उपयोग स्कैन किए गए टेक्स्ट को एक फॉर्मेट में बदलने के लिए किया जाना चाहिए जिसे मेनिपुलेटिड किया जा सकता है?
(a) OCR
(b) CRT
(c) RGB
(d) MIDI
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8.वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो-एडिटिंग ________ के उदाहरण है.
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर
(d) प्लेटफार्म सॉफ्टवेर
(e) एंटीवायरस सॉफ्टवेर
Q9.किसी कंप्यूटर का प्राथमिक उद्देश्य _____________ को प्रोसेस और जानकारी में परिवर्तित करना है.
(a) विद्युत
(b) डाटा
(c) कच्चा माल
(d) एक बिट
(e) वातावरण
Q10.एकाधिक प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के एक साथ प्रसंस्करण को क्या कहते है?
(a) मल्टीप्रोग्रामामिंग
(b) मल्टीटास्किंग
(c) टाइमशेयरिंग
(d) मल्टीप्रोसेसिंग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. DOS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Digital Operating Session
(b) Disk Operating System
(c) Digital Operating System
(d) Disk Opening System
(e) Digital Open System
Q12.निम्नलिखित में से क्या मुख्य सॉफ़्टवेयर के रूप में क्या कार्य करता है जो कंप्यूटर उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के हार्डवेयर के मध्य मध्यस्थ के रूप में काम करता है?
(a) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(b) मदरबोर्ड
(c) एंटीवायरस
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
(e) भौतिक परत
Q13. निम्नलिखित में से क्या सॉफ्टवेयर का एक प्रकार है जो कंप्यूटर में आंतरिक संचालन को नियंत्रित करता है और उसके सभी भागो के साथ कार्य को नियंत्रित करता है?
(a) शेयरवेयर
(b) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से किस नंबर सिस्टम को आधार-10 संख्या प्रणाली माना जाता है?
(a) दशमलव संख्या प्रणाली
(b) द्विआधारी संख्या प्रणाली
(c) अष्टाधारी संख्या प्रणाली
(d) हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15.हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली __________ और __________ प्रतीक दर्शाती है.
(a) 0-9, A-E
(b) 0-9, A-F
(c) 1-10, A-E
(d) 1-10, A-F
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read:
NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1