Q1. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर डिजिटल और एनालॉग कंप्यूटर दोनों की विशेषताएं दर्शाता है? (a) हाइब्रिड कंप्यूटर
(b) मिनी कंप्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. वह प्रिंटर प्रिंट हेड और पेपर के बीच किसी भी यांत्रिक संपर्क को स्थापित नहीं करते हैं. ऐसे प्रकार के प्रिंटर के उदाहरण हैं-
(a) लाइन प्रिंटर, ड्रम प्रिंटर
(b) ड्रम प्रिंटर और डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
(c) लाइन प्रिंटर और डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
(d) इंकजेट और लेजर प्रिंटर
(e) उपरोक्त सभी
Q3. कैश मेमोरी के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) कैश मेमोरी रीड ऑनली मैमोरी (ROM) का एक रूप है
(b) यह सीधे माइक्रोप्रोसेसर के साथ जुड़ा हुआ है
(c) एक माइक्रोप्रोसेसर द्वारा कैश मेमोरी तक एक RAM की तुलना में बहुत तेजी से पहुंचा जा सकता है
(d) कैश मेमोरी को कभी-कभी CPU स्मृति कहा जाता है
(e) उपरोक्त सभी
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय सुपर कंप्यूटर है?
(a) Tianhe-2
(b) VIRGO
(c) Titan
(d) Shaheen II
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन एक पिकोनेट के लिए सत्य है?
(a) यह TCP/IP पर काम करता है
(b) यह एक छोटा नेटवर्क है जो केबलों के माध्यम से कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस को जोड़ता है
(c) यह एक एडहॉक नेटवर्क है
(d) यह ब्लूटूथ तकनीक पर काम करता है
(e) विकल्प (c) और (d)
Q6. कौन सा संचार मोड प्रेषक और रिसीवर को एक ही संचार चैनल पर एक ही समय में डेटा संचारित करने की अनुमति देता है?
(a) सिम्पलेक्स मोड
(b) हाफ-डुप्लेक्स मोड
(c) फुल-डुप्लेक्स मोड
(d) सेमी-डुप्लेक्स मोड
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. वॉकी-टॉकी निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?
(a) सिम्पलेक्स कम्युनिकेशन
(b) हाफ-डुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(c) फुल-डुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(d) सेमी-डुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से क्या समितियों का संचालन और इंटरनेट के विकास के लिए लंबी दूरी की तकनीकी दिशा प्रदान करता है?
(a) IBSF
(b) IAB
(c) ARPA
(d) ISO
(e) ITU-T
Q9. किस प्रकार के नेटवर्क में सभी कंप्यूटर को बराबर माना जाता है?
(a) पीयर-टू-पीयर
(b) क्लाइंट/सर्वर
(c) बैकबोन
(d) हाइब्रिड
(e) हिएरार्चिकल
Q10. निम्नलिखित में से क्या आवेदन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है?
(a) माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़
(b) लिनेक्स
(c) Mac OSX
(d) MS Word 2007
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स एक _____ है.
(a) स्प्रेडशीट
(b) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर
(c) वेब ब्राउज़र
(d) प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. _____ आमतौर पर सूचना सामग्री प्रसंस्करण उपकरणों द्वारा कम्प्यूटरीकृत और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रूप में रिकॉर्ड और प्ले, प्रदर्शित या एक्सेस किया जाता है, लेकिन यह लाइव प्रदर्शन का भी हिस्सा बन सकता है.
(a) वाइरस
(b) BIOS सॉफ्टवेयर
(c) मल्टीमीडिया
(d) C++
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से क्या ऑपरेटिंग सिस्टम शुरू करने से संबंधित है?
(a) स्टार्टिंग
(b) एंटरिंग
(c) फॉर्मेटिंग
(d) बूटिंग
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. MS-DOS 6.22 में, कौन सा भाग विशिष्ट रूप से उत्पाद को पहचानता है?
(a) MS
(b) DOS
(c) MS – DOS
(d) 6.22
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. __________ का अर्थ है कि डेटाबेस में मौजूद डेटा सही, सुसंगत और विश्वसनीय है.
(a) डाटा रेडूनड़ेंसी
(b) डाटा इंटीग्रिटी
(c) डाटा रेलिअब्लिटी
(d) डाटा इनकंसिस्टेंसी
(e) इनमे से कोई नहीं
- More Computer Questions for IBPS RRB exam
- Computer Awareness Study Notes for NABARD and IBPS RRB exam 2017