NABARD ने विकास सहायक / विकास सहायक (हिंदी) के पद के लिए अंतिम परिणाम जारी किया है। आप उम्मीदवारों की रोल नंबर की जांच कर सकते हैं, जिन्होंने नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के चयन में सफलत प्राप्त की है। NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी, इसके बाद 29 नवंबर 2019 को मेंस परीक्षा आयोजित की गई थी।
सभी अनंतिम रूप से चयनित और प्रतीक्षा-सूची वाले उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के लिए उपस्थित होना होगा, सिवाय उन अभ्यर्थियों के जिन्होंने 10 वीं या 12 वीं में उस भाषा की परीक्षा में सफलता की थी।
All the Best BA’ians!!





RSSB 4th Grade Result Score Card 2025-26...
IB SA/MT Tier 1 Result 2025-26 जारी: डा...
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट ...



