Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Exams में सफलता पाने के...

Bank Exams में सफलता पाने के लिए Must-Do 5 टॉपिक्स

Bank Exams में सफलता पाने के लिए Must-Do 5 टॉपिक्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1

5 Topics You Must Master to Crack Bank Exams

अगर आप आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बैठने वाले हैं और guidance चाहते है तो आप सही जगह पर हैं. हम इस लेख के  माध्यम से banking exam की प्रिपरेशन के लिए 5 महत्वपूर्ण टॉपिक्स बता रहे हैं. जिनकी मदद से आप बैंकिंग परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं. किसी भी competitive exam का अपना एक पैटर्न होता है, कुछ चुने हुए टॉपिक्स होते हैं, जो exam crack करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ऐसे ही बैंकिंग परीक्षाओं का भी एक विशेष पैटर्न हैं, जिसके आधार पर हम  important topic  आपको बता रहे हैं.  हम यह नहीं कहते कि सिर्फ इन्हीं टॉपिक्स के दम पर आप बैंक भर्ती में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. पर हाँ ये important topics आपको सक्सेस के नजदीक जरुर पहुंचा सकते हैं.

आज कल बैंकिंग सेक्टर की जॉब विभिन्न उम्मीदवारों के बीच बहुती अधिक लोकप्रिय है जिसकी वजह से लाखों स्टूडेंट्स हर साल इन परीक्षाओं में बैठते हैं. इस लिए  इन परीक्षाओं में कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता हैं. ऐसे में आपको अपने बेस्ट प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत के साथ बेहतर समझ की भी जरुरत होती है. जब आप बैंकिंग परीक्षाओं की आप तैयारी करते हैं तो आपको कुछ चुने हुए टॉपिक्स पर अधिक फोकस करना चाहिए. Bank Exams में सफलता पाने के लिए Must-Do 5 टॉपिक्स इस प्रकार हैं :

Puzzles और Seating Arrangement 

बैंकिंग परीक्षाओं में प्रीलिम्स और मेंस दोनों ही चरण में  रीजनिंग सेक्शन होता हैं. रीजनिंग सेक्शन आपकी तार्किक क्षमता की जाँच करता है, विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं में तार्किक क्षमता अनुभाग में पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था का वेटेज सबसे ज्यादा होता हैं, यह टॉपिक रीजनिंग का सबसे महत्वपूर्ण भाग है. परीक्षा में 3-4 पज़ल्स (लगभग) हो सकती हैं. पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के सवाल (रैखिक, परिपत्र, त्रिकोणीय, आयताकार और कभी-कभी हेक्सागोनल सम भी) फ़्लोरर्स, टेबुलर फॉर्म, रक्त संबंध, आदि पर आधारित होते हैं, जिसमें विभिन्न चर में पूछे जाते हैं जो प्रश्न के कठिनाई स्तर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. इस यह टॉपिक रीजनिंग के 50% से अधिक को कवर करता है.

Join Latest Live Batches to Prepare for Bank Exams


Data Interpretation

बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए क्वांट सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत आवश्यक है. क्वांट सेक्शन में सबसे important topic डाटा विश्लेषण (Data interpretation) है, जिसके माध्यम से आप इस सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. कई स्टूडेंट्स को यह सेक्शन परेशान करता है पर अगर आप एक बार अच्छे से पकड़ बना लें, तो आसानी से DI के प्रश्न हल कर सकते हैं. यह टॉपिक में अच्छी पकड़ बनाने के लिए नियमित रूप से अभ्यास बहुत जरुरी है. 


Quadratic Equation

बैंकिंग परीक्षाओं के क्वांट सेक्शन में DI के बाद यह सबसे important topic है, बैंकिंग परीक्षाओं के मेंस और प्रीलिम्स दोनों चरणों में द्विघात समीकरणों के कम से कम 5 प्रश्न जरुर होते हैं.

Reading Comprehension

बैंकिंग सेक्टर की विभिन्न परीक्षाओं, मुख्य रूप से बैंक PO और क्लर्क के अंग्रेजी अनुभाग में बेहतर प्रदर्शन के लिए इस टॉपिक में पकड़ बहुत जरुरी है. reading comprehension से 10-12 प्रश्न बैंकिंग परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. अगर आप दैनिक रूप से English news paper पढें, तो  reading स्किल इम्प्रूव करने में मदद मिलेगी. जिससे आप RC के प्रश्न बहुत कम समय में भी solve कर पाएंगे.

English Quizzes Reasoning Quizzes Quantitative Aptitude Quizzes Current Affairs Quizzes


Error Detection

English सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए RC के साथ  error detection topics में भी पकड़ बनानी चाहिए. इस टॉपिक के प्रश्न English Grammar पर आधारित होते हैं. इस टॉपिक के पकड़ बनाने के लिए आपको ग्रामर के बेसिक concepts क्लियर करने चाहिए.

ये टॉपिक आपकी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा को क्रैक करने में मदद करते हैं. इसके साथ आपको करेंट अफेयर की भी तैयारी करते रहना चाहिए. बैंक क्लर्क और PO भर्ती की मेंस परीक्षा में एक अन्य सेक्शन सामान्य  जागरूकता का भी होता है, जिसमें करेंट अफेयर और बैंकिंग जागरूकता सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते हैं. मेंस को क्रैक करने के लिए इस सेक्शन में  पकड़ बहुत जरुरी है. GA सेक्शन में अधिकांश प्रश्न पिछले 4 से 5 महीनों के करंट अफेयर्स के होते हैं. GA की प्रिपरेशन के लिए आप  bankersadda’s daily gk updates की भी मदद ले सकते हैं.

TOPICS: