Latest Hindi Banking jobs   »   Most Important Quantitative Aptitude in Hindi...

Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017

प्रिय पाठको,
Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-PO-Exam-2017
IBPS PO Mains परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न

आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.

Direction (1-5): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें: 


उम्मीदवारों की केंद्रवार और पोस्ट-वार संख्या

Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. सभी शहरों में क्षेत्रीय अधिकारियों की कुल संख्या सभी शहरों में अधिकारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?  
(a) 7.2%
(b) 8%
(c) 6.9%
(d) 9%
(e) 6.5%


Q2. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में विशेषज्ञों की कुल संख्या का सभी केंद्रों पर क्षेत्रीय अधिकारी की कुल संख्या से अनुपात कितना है?  
(a) 118 : 81
(b) 5 : 4
(c) 81 : 118
(d) 18 : 81
(e) 11 : 8


Q3. चेन्नई में क्लर्कों की संख्या अधिकारियों की तुलना में लगभग कितनी प्रतिशत अधिक है? 
(a) 56.65
(b) 48.01
(c) 65
(d) 55.55
(e) 53.45


Q4. किस केंद्र में सबसे अधिक उम्मीदवार हैं? 
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) लखनऊ


Q5. पर्यवेक्षक और क्लर्क की कुल संख्या में कितना अंतर है?  
(a) 42760
(b) 42600
(c) 42800
(d) 41900
(e) 41590


Q6. सुरेश द्वारा दो वर्षो के अंत में एक निश्चित राशि पर 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 1,414.4 रूपये है. सुरेश को दो वर्षो के अंत में मूलधन और ब्याज सहित प्राप्त कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 9,414.4 रूपये
(b) 9,914.4 रूपये
(c) 9,014.4रूपये
(d) 8,914.4रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3 वर्षो में 8 गुनी हो जाती है. कितने समय में समान राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर पर सोलह गुनी हो जाएगी?
(a) 6 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8.. एक दुकानदार एक वस्तु पर 30 प्रतिशत की मानक छूट देने के बाद कम कीमत पर अतिरिक्त 20 प्रतिशत की छुट प्रदान करता है. यदि अरुण उस वस्तु को 1120 रुपये में खरीदता है तो वस्तु का वास्तविक मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 3000 रुपये
(b) 2400 रुपये
(c) 2400 रुपये
(d) 2000 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. एक व्यापारी 2.5% की हानि पर एक रेडियो बेचता है. यदि वह इसे 100 रूपये अधिक अपर बेचता, तो उसे 7.5% का लाभ प्राप्त होता. 12.5% लाभ अर्जित करने के लिए उसे रेडियो को किस मूल्य पर बेचना होगा?
(a) 1120 रुपये
(b) 1150 रुपये
(c) 1125 रुपये
(d) 1225 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. A एक कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकता है। B उसी कार्य को पूरा करने में A द्वारा लिए गए समय से दुगुना समय लेता है, जबकि C, B से दुगुना समय लेता है, और D उसी कार्य को पूरा करने में C द्वारा लिए गए समय से दुगुना समय लेता है। उनके दो-दो के समूह में जोड़े बनाए गए हैं। कार्य को पूरा करने में एक जोड़ा दूसरे जोड़े के समय का दो-तिहाई समय लेता है। पहला जोड़ा कौन सा है?
(a) B और C
(b) A और B
(c) C और D
(d) A और D
(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?

Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1




You may also like to Read:

            Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1 Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Most Important Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS PO Mains and Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1