प्रिय छात्रों,
IBPS परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न
आज हमने कुछ Data Interpretation Questions को शामिल किया. यह Quantitative Aptitude के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Directions
(1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक श्रंखला दी गई है दी गई
श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक श्रंखला दी गई है दी गई
श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Directions (6-10): नीचे दिए गए पाई चार्ट का अध्यन कीजिये और उसपर आधारित प्रश्नों को हल कीजिये.
नीचे दिया गया पाइ चार्ट है जो 5 विभिन्न गांवों में महिला मतदाताओं का प्रतिशत दर्शाता है.
इन पांच गावं में कुल महिला मतदाता 12000 हैं.
Q6. गावं A और B से पुरुष मतदाताओं का योग क्या है यदि इन गावों में कुल मतदाताओं की संख्या 7600 है?
(a) 3760
(b) 3840
(c) 3950
(d) 3560
(e) 4020
Q7. गावं C और D में एकसाथ कुल महिला मतदाताओं की और गावं B और E में एकसाथ कुल महिला मतदाताओं की संख्या का अनुपात कितना है?
(a) 5 : 4
(b) 4 : 3
(c) 6 : 5
(d) 3 : 2
(e) 2 : 1
Q8. गावं B और C में महिला मतदाताओं की औसत संख्या गावं D में महिला मतदाताओं के कितने प्रतिशत है?
Q9. गावं A और C में एकसाथ कुल महिला मतदाताओं की संख्या गावं D और E में महिला मतदाताओं की संख्या के कितने प्रतिशत है?
Q10. यदि गाव C में पुरुष और महिला मतदाओं की संख्या का अनुपात 6 : 5 है और गावं D में 4 : 3 है तो C में पुरुष मतदाताओं की संख्या गावं D के परुष मतदाताओं के कितने प्रतिशत है?
(a) 75%
(b) 125%
(c) 100%
(d) 80%
(e) 150%
Directions (Q11 – 15): दी गई श्रंखला में अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिये.
Q11. 4, 21, 56,
115, 204, ?
115, 204, ?
(a) 319
(b) 327
(c) 323
(d) 329
(e) 339
Q13.
3, 7, 13, 21, ?, 43
3, 7, 13, 21, ?, 43
(a) 45
(b) 35
(c) 31
(d) 40
(e) 38
Q14. 14, 27,
82, 327, 1636,
?
82, 327, 1636,
?
(a) 9916
(b) 9815
(c) 9906
(d) 9705
(e) 9601
Q15. 7, 15, ?, 88, 113, 329
(a) 27
(b) 25
(c) 24
(d) 31