प्रिय छात्रों, वर्ष 2017 बहुत जल्द समाप्त होने जा रहा है. आप में से बहुत से छात्रों ने इस वर्ष अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया होगा जबकि कुछ छात्र नए वर्ष की प्रतीक्षा अपने जीवन में बेहतर अवसर और सफलता प्राप्त करने के लिए कर रहे होंगे. जो भी कार्य इस वर्ष पूरा नहीं हो सका वह आगामी वर्ष 2018 में जरुर पुरे होंगे. वर्ष 2018 नई उम्मीदों के साथ आपके जीवन में प्रवेश करेगा, आपको एक बात ध्यान रखना चाहिए कि हम सभी समृद्ध जीवन चाहते है और इसके लिए हमें निरंतर अभ्यास करने की आवश्यकता होती है.
सफलता हमेशा आपके प्रयासों से प्राप्त होती है. सर्वश्रेष्ठ होना महतवपूर्ण नहीं है, परन्तु आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महत्व रखता है. आप में से बहुत से छात्र इस वर्ष अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होंगे. छात्रों, क्या आपने कभी किसी ऐसे बच्चे को देखा है जो चलना सीख रहा है? वह ठोकर खाकर कई बार गिरता है, परन्तु जब तक वह चलाना नहीं सीख जाता तब तक वह प्रयास करता रहता है. आपकी गलतियाँ ही आपके सिखने का सबसे बेहतर अवसर हैं. आखिरकार कुछ प्राप्त करने के क्रम में आपको विफलता के बाद ही सफलता मिलती है. आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा कि आप कर सकते हैं और आप आधे रास्ते में हैं. अपने आप को कभी निराश न करें, क्योंकि आपकी गलतियों सहित आपके जीवन का हर छोटा कदम आपको आगे बढ़ता है जहां आप थे और आपने जो आज कर रहे हैं.
बैंकिंग क्षेत्र में अभी भी असीम अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे है. क्योंकि जहाँ चाह होती है वहां राह जरुर होती है. आपको बस आपकी सफलता की राह में जो भी समस्या आपके सामने आये उनका आपको सामना करना है और उन्हें हल करना है. आपका बीत चूका कल कभी भी नहीं परिवर्तित किया जा सकता परन्तु आपका भविष्य को परिवर्तित करने की अभी भी आपमें शक्ति है. आपके पास आने वाले साल में होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी करने के लिए अब भी बहुत समय है.
यदि आप अपने आप को आगमी परीक्षाओ को तैयार करते है और असफलताओ को भुला कर आगे बढ़ने का प्रयास करते है तो विश्वाश कीजिये आप आगमी वर्ष में आयोजित होने वाली परीक्षाओ में निश्चित रूप से सफल होंगे. एक नया साल आपकी प्रतीक्षा में है बस आपको ही इसका लाभ उठाना है. हमेशा याद रखें, चाहे आप कितनी भी गलतियाँ करते हो या आप कितनी धीमी गति से प्रगति करते हो, पर आप अभी भी प्रयास कर रहे है और उन लोगो से आगे बढ़ रहे है जो प्रयास नहीं कर रहे है.
अपने समय को निराश होने में बर्बाद मत करो. अभी से ही अपनी तैयारी शुरू करें, इस साल अपनी गलतियों से सीख ले और आगामी वर्ष में बेहतर करें.
All the best!!