Latest Hindi Banking jobs   »   List of Bank Holiday in August...

List of Bank Holiday in August 2023: इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब होगा काम, चेक करें पूरी लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार इस साल अगस्त 2023 में बैंक रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार सहित 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. अगस्त में आठ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होंगी. कुछ राज्यों में, सार्वजनिक और वाणिज्यिक बैंक तेंदोंग लो रम फात, पारसी नव वर्ष, ओणम, रक्षा बंधन और अन्य जैसे विशेष दिनों पर बंद रहेंगे. यदि आपको भी अगस्त महीने बैंक में कोई काम हैं तो आपको सबसे पहले इस आर्टिकल में दी अगस्त 2023 के बैंक अवकाश की सूची देख लेनी चाहिए और इसी के अनुसार बैंक जाने की योजना बनानी चाहिए.

 

List of Bank Holiday in August 2023

नीचे दी गई टेबल में राज्य-वार बैंक अवकाश की जानकारी दी गई हैं-

List of Bank Holiday in August 2023
तारीख त्योहार बैंक बंद के स्थान
8 अगस्त तेंदोंग लो रम फात गंगटोक
12 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार
13 अगस्त महीने का दूसरा रविवार
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम
16 अगस्त पारसी नव वर्ष बेलापुर, मुंबई, नागपुर
18 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
20 अगस्त तीसरा रविवार
26 अगस्त महीने का चौथा शनिवार
27 अगस्त महीने का चौथा रविवार
28 अगस्त पहला ओणम कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
29 अगस्त थिरुवोनम कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त रक्षा बंधन जयपुर, श्रीनगर

 

 

List of Bank Holiday in August 2023: इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब होगा काम, चेक करें पूरी लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

अगस्त महीने में कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

इस साल अगस्त महीने में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जिसकी पूरी लिस्ट इस आर्टिकल e ऊपर दी गई हैं.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.