Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ :...

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC Assistant Mains 

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है।  LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019   हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, आज हम आपको 2 दिसम्बर 2019 की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 


Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं और उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं साथ ही वे विभिन्न फोन पसंद करते हैं।
सैमसंग फोन पसंद करने वाला व्यक्ति H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो दक्षिण की ओर उन्मुख है। G वन प्लस पसंद नहीं करता है। F उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो ओप्पो पसंद करता है। D, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C, G की समान दिशा की ओर उन्मुख है। सैमसंग फोन पसंद करने वाला व्यक्ति D के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। A ओप्पो पसंद नहीं करता है। नोकिया पसंद करने वाला व्यक्ति, रेड्मी पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। ऑनर पसंद करने वाला व्यक्ति G का निकटतम पड़ोसी है। B, F का निकटतम पड़ोसी है। एप्पल पसंद करने वाला व्यक्ति E के दाएं से छठे स्थान पर बैठा है। A और B, F की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। नोकिया पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं स्थान पर केवल एक व्यक्ति बैठा है। A, G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो H का निकटतम पड़ोसी है। रेड्मी पसंद करने वाला व्यक्ति G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। व्यक्तियों में से एक रियलमी पसंद करता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन एप्पल फोन पसंद करता है? 
(a) C के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति
(b) H
(c) E
(d) G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. B निम्नलिखित में से कौन-सा फोन पसंद करता है? 
(a) रियलमी
(b) सैमसंग
(c) वन प्लस
(d) रेड्मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) D
(b) B
(c) H
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. E के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति, निम्नलिखित में से कौन-सा फोन पसंद करता है? 
(a) ऑनर
(b) रेड्मी
(c) ओप्पो
(d) रियलमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो D के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है? 
(a) ऑनर पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) G
(c) वन प्लस पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु A, बिंदु B के 25 मीटर पश्चिम में है, बिंदु B जो K के 6 मीटर उत्तर में है। बिंदु H, बिंदु I के 9 मीटर दक्षिण में है। बिंदु G, बिंदु F के 5 मीटर दक्षिण में है, बिंदु F जो E के 15 मीटर पूर्व में है। बिंदु C, बिंदु A के 15 मीटर दक्षिण में है। बिंदु H, बिंदु G के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु E, बिंदु D के 5 मीटर उत्तर में है, बिंदु D जो बिंदु C के 8 मीटर पूर्व में है।
Q6. बिंदु I के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है? 
(a) पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7.  बिंदु K और बिंदु I के मध्य कितनी दूरी है? 
(a) 11 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 12 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु G किस दिशा में है? 
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (9-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
मनीष, जो उत्तर की ओर उन्मुख है, बिंदु A से आरम्भ करता है और दाईं ओर 4 मीटर चलता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और दाएं मुड़ने से पहले 3 मीटर चलता है, अब वह 2 मीटर चलकार बिंदु B पर रुकता है। दिशा उसी समान बिंदु A से आरम्भ करती है और दक्षिण की ओर 2 मीटर चलती है। फिर वह बाएं मुडती है और 4 मीटर चलती है। अब वह दाएं मुडती है, 2 मीटर चलती है और फिर बाएं मुडकर 2 मीटर चलती है और बिंदु C पर रुक जाती है।
Q9. बिंदु B और बिंदु C के मध्य की दूरी कितनी है? 
(a) 5 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 7 मीटर
(d) 6 मीटर
(e) 9 मीटर

Q10. यदि दिशा बिंदु C से 4 मीटर उत्तर की ओर चलती है, तो वह बिंदु A से कितनी दूर होगी? 
(a) 4 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 6 मीटर
(d) 8 मीटर
(e) 7 मीटर

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q11. कथन: 
सभी सी लेक है
कुछ लेक प्योर है
कुछ सी ब्लू है
निष्कर्ष: 
I. कुछ प्योर ब्लू है
II. कुछ लेक के ब्लू होने की सम्भावना है
III. कुछ सी प्योर हैं
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) I और II दोनों सत्य हैं
(d) केवल III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं है

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q12. कथन: 
कुछ डिमांड सप्लाई है
कोई सप्लाई सेल नहीं है
सभी सेल मार्किट है
निष्कर्ष: 
I. कुछ डिमांड सेल नहीं है
II. कुछ सप्लाई मार्किट है
III. सभी डिमांड मार्किट कभी नहीं हो सकते
(a) केवल II सत्य है
(b) I और III दोनों सत्य हैं
(c) केवल I सत्य है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है।
(e) I और II दोनों सत्य हैं

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q13. कथन: 
कोई एरर रिव्यू नहीं है
कुछ रिव्यू पजल हैं
कोई पजल इजी नहीं है
निष्कर्ष: 
I. कुछ पजल एरर नहीं हैं
II. कोई एरर इजी नहीं है
III. कुछ रिव्यु इजी नहीं है
(a) II और III दोनों सत्य हैं
(b) केवल III सत्य है
(c) I और II दोनों सत्य हैं
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q14.  कथन:
सभी अमरुद पपीते हैं
कुछ पपीते आम हैं
कुछ सेब आम हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ सेब पपीते हैं
II. कुछ आम अमरुद हैं
III. कुछ अमरुद सेब हैं
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) केवल निष्कर्ष I और निष्कर्ष III अनुसरण करते हैं।
(d) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
 (e) कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q15. कथन:
कुछ कार ट्रक हैं
सभी ट्रक बाइक हैं
सभी बाइक बस हैं
निष्कर्ष:
I. सभी कार बाइक हैं
II. सभी बाइक ट्रक हैं
III. कुछ कार बाइक नहीं हैं
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II और निष्कर्ष III अनुसरण करते हैं।
(c) या तो निष्कर्ष I या III अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष I और निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

इन्हें भी पढ़े:




Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.


LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 3 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1