Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ :...

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 7 दिसम्बर 2019

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 7 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC Assistant Mains 2019 

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है।  LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019   हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, आज हम आपको 5 दिसम्बर 2019 की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 
Directions (1-5):  निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात व्यक्ति विभिन्न शहरों में रहते हैं. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति कुछ धन (रूपये में) अर्थात 1500, 1700, 2500, 3000, 4400, 5500, 6000 एक अनाथालय में दान करता है (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). Q कोलकाता में रहता है और वह P से 500 रूपये अधिक दान देता है. वह व्यक्ति जो उदयपुर में रहता है वह 4400 रूपये दान करता है. V न तो नासिक में न ही दिल्ली में रहता है. S और R द्वारा दान की गई राशि के मध्य का अंतर 200 है. वह व्यक्ति जो सूरत से संबंधति है वह इंदौर से संबंधित व्यक्ति से कम लेकिन चेन्नई से संबंधित व्यक्ति से अधिक दान करता है. Q, R से अधिक दान करता है. T, U से कम दान करता है जो चेन्नई में नहीं रहता है. P दूसरी सबसे अधिक राशि दान नहीं करता है. वह व्यक्ति जो V से 1100 रूपये कम दान करता है वह उदयपुर में रहता है. वह व्यक्ति जो चेन्नई में रहता है वह दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति से 800 रूपये कम दान करता है. R न तो सूरत में न ही इंदौर में रहता है.

Q1. वह व्यक्ति जो दिल्ली में रहता है वह अनाथालय में कितनी राशि दान करता है?
(a) 1500
(b) 5500
(c) 4400
(d) 1700
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन नासिक में रहता है?
(a) S
(b) वह व्यक्ति जो दूसरी सबसे कम राशि दान करता है
(c) V
(d) वह व्यक्ति जो P से 1000रूपये कम दान करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. S और V द्वारा दान दी गई राशि के मध्य कितना अंतर है?
(a) 2300
(b) 3800
(c) 1500
(d) 1000
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन अनाथालय में सबसे अधिक राशि दान करता है?
(a) वह व्यक्ति जो सूरत में रहता है
(b) T
(c) वह व्यक्ति जो इंदौर में रहता है
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. वह व्यक्ति जो दूसरी सबसे कम राशि दान करता है वह निम्नलिखित में से किस शहर में रहता है?
(a) दिल्ली
(b) नासिक
(c) उदयपुर
(d) चेन्नई
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


A%B (11)- A, B के 8मी उत्तर में है
A$B (23)- A, B के 20मी दक्षिण में है
A#B (28)- A, B के 25मी पूर्व में है
A&B (14)- A, B के 11मी पश्चिम में है
E&D(25), C#B(18), A%B(15), D$C(11), G%H(28), F$E(15), G#A(8)

Q6. D के संदर्भ में G की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बिंदु F और H के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 2√15m
(b) 5m
(c) 17m
(d) 4√13m
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि बिंदु O, बिंदु C के 10मी पश्चिम में है, तो बिंदु A और बिंदु O के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 13m
(b) 15m
(c) 8m
(d) 12m
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. बिंदु B के संदर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि बिंदु P, बिंदु G के 20 मी दक्षिण में है, तो बिंदु D के संदर्भ में बिंदु P की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11.शब्द ‘VOLUNTEER’ के चौथे, छठे, आठवें और नौवें वर्ण से बिना पुनरावृत्ति के कितने शब्द बनाये सकते हैं?
(a) तीन से अधिक
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q12. यदि शब्द ‘PARTNERSHIP’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला में इनके आगे आने वाले वर्णों से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उनके पिछले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और फिर सभी वर्णों को वर्णक्रम अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो अंग्रेजी वर्ण श्रंखला में बाएं से चौथे शब्द और दायें से तीसरे वर्ण के मध्य कितने वर्ण हैं? 
(a) 7
(b) 6
(c) 8
(d) 9
(e) 5

Q13. कथन: “यदि आप किसी अनसुलझे उपभोक्ता विवाद में हैं, तो असहाय महूसस न करें, अपने अधिकारों का प्रयोग करने में संकोच न करें। शीघ्र निवारण के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में जाएं- उपभोक्ता मामलों का विभाग।  
पूर्वधारणायें:   
I. जनता फोरम द्वारा प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली लालफीताशाही के कारण उपभोक्ता फोरम में नहीं जाते हैं।
II. मामलों का तेजी से निपटान, अनसुलझे उपभोक्ता विवादों को आकर्षित करेगा।
उत्तर दीजिये:-
(a)  यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
(b) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
(c) यदि या तो I या II अन्तर्निहित है
(d) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है
(e) यदि I और II दोनों अन्तर्निहित हैं

Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गये हैं. 
उत्तर दीजिये

Q14. 
कथन: U ≥ D < N < B < A
निष्कर्ष: I. D<A                II. A < U
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q15. 
कथन: D<B, K ≥ M > O < A = B
निष्कर्ष: I. O > D II. O < K
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Solutions:

Sol. (1-5):

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 7 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans.(e)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(c)

S5. Ans.(d)


Sol. (6-10):
 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 7 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(e)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(b)

S10. Ans.(d)

S11. Ans.(d)
Sol. TRUE

S12. Ans.(b)
Sol. Original Word- PARTNERSHIP
After applied given condition- OBQSMFQRGJO

After arrangement- BFGJMOOQQRS

S13. Ans.(b)
Sol. Only Assumption II is implicit because it indicates the rectification of the unresolved consumer disputes in speedy way.
S14. Ans.(a)
Sol. I. D<A (True)                II. A < U(False)

S15. Ans.(b)
Sol. I. O > D(False)                II. O < K(True)

इन्हें भी पढ़े:


Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.


LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 7 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 7 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1