Quantitative Aptitude Quiz For LIC AAO
जब उम्मीदवार बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपस्थित होते हैं तो उन्हें संख्यात्मक योग्यता या क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के अनुभाग से डर लगता है। जैसा कि हर दूसरे खंड का स्तर जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर सकता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ निपटा लेने पर, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक जगह पर तीन बाबाओं के 1200 फॉलोअर हैं – बाबा 1, बाबा 2 और बाबा 3, पुरुष अनुयायियों की संख्या और महिला अनुयायियों की संख्या 7: 5 के अनुपात में है. प्रत्येक अनुयायी कम से कम इन बाबाओं में से एक को फॉलो करते है. 10% पुरुष फॉलोअर केवल बाबा 1 को फॉलो करते हैं, 20% पुरुष केवल बाबा 2 को फॉलो करते हैं और 12% पुरुष केवल बाबा 3 को फॉलो करते हैं. 10% पुरुष बाबा 1 और बाबा 3 को एक साथ फॉलो करते हैं. 18% बाबा 3 और बाबा 2 को एक साथ और 20% बाबा 1 और बाबा 2 को एक साथ फॉलो करते हैं. शेष पुरुष फॉलोअर सभी बाबाओं का एक साथ पालन करते हैं. 18% महिला अनुयायी केवल बाबा 1 का अनुसरण करती हैं. 10% महिलाएँ केवल बाबा 2 को फॉलो करती हैं और 12% महिलाएँ बाबा 3 को फॉलो करती हैं. 20% महिला बाबा 1 और बाबा 3 को एकसाथ फॉलो करती हैं, 12% महिलाएं बाबा 3 और बाबा 2 को एकसाथ फॉलो करती हैं और 8% महिलाएं बाबा 1 और बाबा 2 को एकसाथ फॉलो करती हैं. शेष महिला अनुयायी एक साथ तीनों बाबाओं को फॉलो करती हैं.
Q1. बाबा 2 को फॉलो करने वाले पुरुष फॉलोअर की संख्या का बाबा 1 को फॉलो करने वाली महिला फॉलोअर की संख्या से कितना अनुपात है?
Q2. दो से कम बाबा को फॉलो करने वाले पुरुष फॉलोअर की कुल संख्या एक से अधिक बाबा को फॉलो करने वाली महिला फॉलोअर की कुल संख्या के कितने प्रतिशत है?
Q3. सभी तीनों बाबाओं को एकसाथ फॉलो करने वाली महिला फॉलोअर की कुल संख्या का सभी तीन बाबाओं को फॉलो करने वाले पुरुष फॉलोअर की कुल संख्या से कितना अनुपात है?
Q4. केवल बाबा 3 को फॉलो करने वाली महिला फॉलोअर की संख्या बाबा 1 को फॉलो करने वाले पुरुष फॉलोअर की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
Q5. केवल बाबा 2 फॉलो करने वाले पुरुष फॉलोअर की संख्या केवल बाबा 3 और बाबा 1 को फॉलो करने वाली महिला फॉलोअर की संख्या के कितने प्रतिशत है?
Q6. ‘A’ अकेले एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकता है. एक दिन में अकेले B द्वारा किया गया कार्य एक दिन में अकेले A द्वारा किए गए कार्य का आधा है. A और B एक साथ कार्य करते हैं, तो कार्य कितने दिन में पूरा हो सकता है?
Q7. दो व्यक्ति P और Q एकसाथ एक कार्य 24 दिनों में कर सकते हैं. P अकेले समान कार्य 60 दिनों में कर सकता है. Q अकेले समान कार्य को कितने समय में पूरा कर सकता है?
Q8. राम अकेले एक कार्य को 12 दिनों में कर सकता है और श्याम अकेले समान कार्य को 15 दिनों में कर सकता है. एक तीसरा व्यक्ति रवि जिसकी दक्षता एकसाथ राम और श्याम दोनों की दक्षता की दो-तिहाई है, वह अकेले कितने दिन में कार्य कर सकता है?
Q9. एक वर्ष और अर्धवर्ष के बाद 20% ब्याज दर 7000 रु की राशि पर प्रति वार्षिक रूप से पर गणना किये जाने वाला साधारण ब्याज और अर्धवार्षिक रूप चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?.
Q10. चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज की योजना में 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से समान राशि निवेश की जाती है. यदि 2 वर्ष में प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज पांच वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज से केवल 192 रूपये अधिक है तो दोनों योजनाओं में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये.
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है
Q11. I. 6x² + 5x + 1 = 0
II. 15y² + 8y + 1 = 0
Q12. I. x² + 5x+ 6 = 0
II. 4y² + 24y + 35 = 0
Q13. I. 2x² + 5x+ 3 = 0
II. y² + 9y+ 14 = 0
Q14. I. 88x² – 19x + 1 = 0
II. 132y² - 23y + 1 = 0
Q15. I. 6x² - 7x + 2 = 0
II. 20y² - 31y + 12 = 0