Directions (1-5): तालिका 2022 में पांच विभिन्न कंपनियों (A, B, C, D और E) द्वारा निर्मित बोतलों (प्लास्टिक + मेटल) की कुल संख्या और प्लास्टिक की बोतलों का मेटल की बोतलों से अनुपात दर्शाती है। निम्नलिखित तालिका को ध्यान से पढ़ें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
Q1. C द्वारा निर्मित प्लास्टिक की बोतलों की संख्या का B द्वारा निर्मित मेटल की बोतलों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 65∶36
(b) 36∶65
(c) 39∶41
(d) 41∶39
(e) 36∶41
Q2. E और D द्वारा मिलकर निर्मित मेटल की बोतलों की कुल संख्या का B और A द्वारा मिलकर निर्मित प्लास्टिक की बोतलों की कुल संख्या से अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 760
(b) 500
(c) 640
(d) 580
(e) 820
Q3. यदि कंपनी F, C द्वारा निर्मित बोतलों की कुल संख्या से 25% अधिक निर्मित करती है और F द्वारा निर्मित मेटल की बोतलों का प्लास्टिक की बोतलों से अनुपात 2:3 है, तो F और D द्वारा निर्मित कुल मेटल की बोतलों का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 390
(b) 280
(c) 350
(d) 430
(e) 550
Q5. A, D और E द्वारा निर्मित प्लास्टिक की बोतलों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 470
(b) 610
(c) 530
(d) 390
(e) 680
Directions (6-10): दिया गया बार ग्राफ मार्च, अप्रैल और मई में 5 अलग-अलग कंपनियों (A, B, C, D और E) द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की संख्या दर्शाता है। नीचे दिए गए दंड आलेख का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट – किसी कंपनी द्वारा किसी माह में प्रकाशित पुस्तकें = उस वर्ष में उस कंपनी की (बेची + बिना बिकी) पुस्तकें।
Q6. यदि कंपनी-B ने क्रमशः अप्रैल और मई में प्रकाशित 90% और 80% पुस्तकें बेचीं, तो अप्रैल और मई में कंपनी-B की बेची गई पुस्तकों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 400
(b) 600
(c) 550
(d)250
(e) 100
Q7. ज्ञात कीजिए कि मार्च और मई में मिलाकर कंपनी – A द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की संख्या, कंपनी – D द्वारा अप्रैल और मई में मिलाकर प्रकाशित पुस्तकों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 50%
(b) 90%
(c) 70%
(d) 60%
(e) 80%
Q8. मार्च में A, C और B द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की कुल संख्या का अप्रैल में सभी पांच कंपनियों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 11 : 15
(b)15 :11
(c)27 :19
(d) 19:27
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. इन सभी पांच कंपनियों द्वारा मिलाकर मई में प्रकाशित की गई पुस्तकें, कंपनी-E द्वारा सभी तीन महीनों में प्रकाशित पुस्तकों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 225%
(b) 162.5%
(c) 200%
(d) 212.5%
(e) 187.5%
Q10. कंपनी – B, C और D द्वारा अप्रैल में प्रकाशित पुस्तकों की औसत संख्या, मार्च और मई में मिलाकर कंपनी – D द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की तुलना में कितनी अधिक या कम है?
(a) 1500
(b) 250
(c) 1000
(d)750
(e) 500
Directions (11-15): दिया गया पाई चार्ट एक कंपनी के पांच अलग-अलग विभागों (अकाउंट, कंटेंट, पब्लिकेशन, बिज़नेस और टेक) में इंटर्न की संख्या का प्रतिशत वितरण दिखाता है। निम्नलिखित पाई चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. पब्लिकेशन और टेक में मिलाकर एक साथ इंटर्न की संख्या तथा बिज़नेस और अकाउंट में मिलाकर इंटर्न की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 100
(b) 90
(c) 80
(d) 120
(e) 70
Q12. बिज़नेस में महिला इंटर्न की संख्या, कंटेंट में पुरुष इंटर्न की तुलना में 30% कम है और कंटेंट में पुरुष इंटर्न का महिला इंटर्न से अनुपात क्रमशः 2:1 है। बिज़नेस में पुरुष इंटर्न का कंटेंट में महिला इंटर्न से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1:1
(b) 1:2
(c) 2:1
(d) 1:3
(e) 4:3
Q13. पब्लिकेशन में इंटर्न की संख्या का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिये?
(a) 36°
(b) 90°
(c) 24°
(d) 54°
(e) 72°
Q14. यदि एचआर में इंटर्न की संख्या, पब्लिकेशन में इंटर्न की संख्या से 20% अधिक है, तो एचआर में इंटर्न की संख्या, बिजनेस में इंटर्न की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 105%
(b) 80%
(c) 75%
(d) 100%
(e) 90%
Q15. अकाउंट में इंटर्न की संख्या, कंटेंट में इंटर्न की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 40%
(b) 25%
(c) 60%
(d) 50%
(e) 72.5%
Solutions: