प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग मजबूत और कमजोर पक्ष होता है और आपको स्वयं ही उनको पहचानना होता है और उसी के अनुसार ही आपको अपनी तैयारी की योजना का निर्माण करना चाहिए और उसी का अनुसरण करना चाहिए. आपको दूसरो को देख कर अपनी नीति का निर्धारण नहीं करना चाहिए, आपको स्मार्ट तरीके से सोचना चाहिए कि कम समय में अधिक से अधिक अंक कैसे प्राप्त किया जा सकता है. OICL AO प्रारंभिक परीक्षा में 3 भाग होंगे- English, Quantitative Aptitude और Reasoning जिसमे कुल 100 प्रश्न में (30 English, 35-Quant, 35-Reasoning) होंगे, जिसे आपको 60 मिनट में करना है और इन 60 मिनट को आपको तीन भागो में विभाजित करना है. आज टेस्ट देकर अपना परिक्षण करें और अपनी योजना का निर्धारण करें.
यह अच्छा है कि आप तेज गति से 60 मिनट में 100 प्रश्न हल करना चाहता है और यह भी सच है कि आपके पास कम समय है परन्तु इस कम समय में कुछ क्षण परीक्षा निर्देशों को पढने के लिए जरूर रखे. यह बहुत ज्यादा आवश्यक है आपको ज्ञात होना चाहिए की आपको हल क्या करना है, बीते वर्षो में हमने बहुत से ऐसे मामले देखे है जिसमे छात्र निर्देशों को नहीं पढता और ठीक होता हुआ प्रश्न भी गलत कर आता है.
आप प्रोबेशनरी ऑफिसर होने के इस अवसर को खो सकते है. इसलिए छोटी छोटी गलतियाँ करने से बचे. प्रश्नों को सावधानीपूर्वक हल करने और फिर विश्लेषण करें, प्रश्न में अपनी तरफ से अनुमान लगाने का प्रयास न करे, प्रश्न के निर्देशों को पढ़े और हल करें.