Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS...

IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए ऐसे करें लास्ट मिनट में तैयारी (Important Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2021)

IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए ऐसे करें लास्ट मिनट में तैयारी (Important Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Important Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2021

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) भारत का एक भर्ती निकाय (recruitment body) है जिसे भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (public sector banks) में युवा स्नातकों की भर्ती और नियुक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया हैं, और जो अन्य संस्थाओं को कर्माचारियों के चयन, भर्ती एवं मूल्यांकन में सहयोग प्रदान करता है.


इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का  आयोजन किया था. प्रीलिम्स परीक्षा में कट-ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अब मेन्स परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जानी हैं. अब इस परीक्षा के लिए सिर्फ 1 ही दिन बचा है, ऐसे में उम्मीदवारों के मन में सवाल रहता कि इन अंतिम दिनों  क्या किया जाए और क्या नही?. इसलिए आज हम यहां IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लायें है IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण लास्ट मिनट टिप्स (Important Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2021).


Also check:

IBPS क्लर्क मेंस Previous Year Paper (2018): डाउनलोड और Attempt करें IBPS Clerk Mains 2018 Paper

 IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स 

  • अपने prepared किए गए हर टॉपिक का अच्छे से रिवीजन करें, क्योंकि इससे आपको सभी चीजों को याद रखने में आसानी होगी.
  • इस समय कुछ भी नया करने की कोशिश न करें, इससे आपके मन में असंजस की स्थिति पैदा हो सकती है.
  • किसी भी तरह का स्ट्रेस न ले और तनाव से दूर और फोकस रहने के लिए रोजाना मैडिटेशन करें.
  • डेली बेसिस पर mock tests एटेम्पट करें, इससे आपकी speed और accuracy में इम्प्रूवमेंट होगा.
  • सिर्फ mock test एटेम्पट करना ही काफी नही है, इसे एटेम्पट करने के बाद उसका विशलेषण जरुर करें. जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप कहां गलती कर रहे है, ताकि आप परीक्षा से पहले इसमें सुधार कर सकें.
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए instructions ध्यान से पढ़ें.
  • examination hall ले जाने के लिए एडमिट कार्ड पर दिए गए सामान को तैयार करें.
  • Covid सुरक्षा नियमों के चलते परीक्षा केंद्र पर mask and gloves अनिवार्य है, जो आपको safe and secure रहने भी मदद करेगा और सबसे जरुरी बात हाथों को sanitizer करते रहें.
  • परीक्षा से एक दिन पहले अच्छी नींद ले, जो आपको परीक्षा में फ्रेश और एक्टिव रखेगी.
  • किसी एक प्रश्न पर ज्यादा समय ख़राब न करें, यदि आपको उसका उत्तर नही आता है तो उसे छोड़ अगले प्रश्न पर बढ़ें.
  • Guessing यानि अंदाजा लगाना आपको नेगेटिव मार्किंग की तरफ ले जा सकता है और आपके overall marks को घटा सकता है.
  • calm, focused, और confident रहें, ये परीक्षा में आपके performance को बेहतर रखने में मदद करेंगे.

आपकी परीक्षा के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं. अच्छे से Study करें और focused रहें. 

Keep practicing with Adda247.

adda247

IBPS Clerk Mains Exam 2021: IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए ऐसे करें लास्ट मिनट में तैयारी (Important Last Minute Tips for IBPS Clerk Mains Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_5.1