Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेन्स एग्जाम 2021 क्रैक...

IBPS PO मेन्स एग्जाम 2021 क्रैक करने के लिए लास्ट 15 दिनों में ऐसे करें रिविजन

IBPS PO मेन्स एग्जाम 2021 क्रैक करने के लिए लास्ट 15 दिनों में ऐसे करें रिविजन | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Last 15 Days Revision Plan For IBPS PO Mains Exam 2021

IBPS ने हाल ही में IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है, और अब जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा क्लियर कर ली है, वे अब 4 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली IBPS PO मेन्स परीक्षा में बैठेंगे, यानि उम्मीदवारों के पास अब IBPS PO मेन्स परीक्षा की तैयारी और अधिक कुशलता से रिविजन करने के लिए केवल 15 दिनों का समय बचा है. यही कारण है कि हम IBPS PO मेन्स परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए 15 दिनों में सटीक और बेहतर तैयारी करने की रणनीति लेकर आए हैं, जो उन्हें परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने में मदद करेगी.

इन्हें भी पढ़े

15 Days Revision Plan for IBPS PO Mains Exam 2021

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन इस साल कुल 3517 प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए, IBPS पहले ही 5 और 6 जनवरी 2021 को IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर चुका है। अब IBPS PO मेन्स परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2021 को किया जाएगा. हालंकि IBPS PO Mains Exam को क्रैक करना इतना सरल नहीं लेकिन बेहतर तैयारी और रणनीति के तहत तैयारी करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा को जरुर क्लियर कर सकते है और अपने सरकारी नौकरी के सपने साकार कर सकते है. आइए अब हम सही तैयारी के जरुरी रणनीति और रिविजन प्लान पर चर्चा करें जो उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अपनानी चाहिए:

Day

Subjects

Reasoning
Aptitude

English
Language

Data
Analysis & Interpretation

General
Awareness

1.

Verbal
reasoning

Reading
comprehension

Tabular
Graph

Financial
Awareness

2.

Circular
seating arrangement

Word
association

3.

Linear
seating arrangement

Sentence
improvement

Data sufficiency

Current
affairs

4.

Double
Lineup

Para
jumbles

Pie
Chart

5.

Input-Output

Error
sporting

General 
Knowledge

6.

Blood
Relations

Fill
in the blanks

Line
Graph

7.

Order
and Ranking

Cloze
Test

Static
Awareness

8.

Coding-Decoding

Error
Spotting

Radar
Graph Caselet

9.

Code
Inequalities

Reading
Comprehension

Banking
Awareness

10.

Critical
reasoning

Sentence
Arrangement

Probability

11.

Analytical
and Decision making

Para
Jumbles

Permutation
and Combination

Current
Affairs

12.

Mock
Test-1

13.

Mock
Test-2

14

Mock
Test-3

15.

Mock
Test-4

 

  • स्टडी प्लान का उसी पैटर्न में पालन करें जैसा कि ऊपर दर्शाया गया है और प्रत्येक विषय को प्रत्येक दिन के अनुसार तैयार किया जाना चाहिए. यह पैटर्न उम्मीदवारों को प्रत्येक महत्वपूर्ण विषय को कवर करने में सक्षम बनाएगा, जिस पर अधिकांश प्रश्न आधारित हैं।
  • इन दिनों उम्मीदवारों को नोट्स से उपरोक्त महत्वपूर्ण विषयों का रिविजन करना चाहिए क्योंकि यह कम समय लेगा और हाथ लिखे नोट्स उम्मीदवारों को विषयों को बेहतर समझने में मददगार होगा. इस समय पूरी पुस्तक का अध्ययन करने से न केवल अधिक समय लगेगा, बल्कि स्टडी प्लान भी बिगड़ सकता है.
  • इन अंतिम दिनों में, उम्मीदवार स्टडी प्लान पर तैयार किए गए मॉक टेस्ट को देखें. इसका मतलब है कि यह उम्मीदवारों को उनकी तैयारी को चेक करने और अपनी कमजोरियों और ताकत का विश्लेषण करने के लिए अंतिम दिनों में मॉक टेस्ट का प्रयास करना होगा। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए उम्मीदवारों को अपनी गलतियों का विश्लेषण करने के बाद परीक्षा से पहले उन्हें सुधार लेना चाहिए.
Mission Mains: All Bank Exam Preparation Study Material for SBI PO, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB PO & RRB Clerk by Adda247

IBPS PO मेन्स एग्जाम 2021 क्रैक करने के लिए लास्ट 15 दिनों में ऐसे करें रिविजन | Latest Hindi Banking jobs_5.1