Latest Hindi Banking jobs   »   Karnataka Bank PO Exam Analysis 2018-19:...

Karnataka Bank PO Exam Analysis 2018-19: 24th January 2019 | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Karnataka Bank PO Exam Analysis 2018-19: 24th January 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

कर्नाटक बैंक ने आज यानि 24 जनवरी 2019 को अपनी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की है. यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट कर्नाटक द्वारा बैंक की विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित किया गया था. कर्नाटक बैंक पीओ परीक्षा 2019 के सभी अनुभागों में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत विश्लेषण को पढ़ें

Karnataka Bank PO Analysis 2019: Overall 
इस परीक्षा में, 200 प्रश्न पूछे गए थे, जिन्हें पाँच वर्गों, रीज़निंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग, करंट अफेयर्स आदि) और कंप्यूटर अवेयरनेस के तहत अलग किया गया था. प्रत्येक प्रश्न को 1 अंक दिया गया. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 120 मिनट का एक समग्र समय था. कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर आसान-मध्यम था.
Subjects Total Questions Good Attempts
Reasoning Ability 30 20-23
 Quantitative Aptitude 40 22-26
General English 50 28-32
General Awareness (Banking, Current Affairs etc) 50 30-34
Computer Awareness 30 20-24
Overall 200 117-125



तार्किक क्षमता (आसान-मध्यम)

रीजनिंग सेक्शन आसान-मध्यम स्तर का था. पहेली और बैठने की व्यवस्था के 4 सेट थे, अर्थात्:

  • Two Parallel lines Puzzle containing 10 members.
  • Circular Seating Arrangement containing 11 people (all sitting).
  • Floor Based Puzzle (9 members with age)
  • Box Based Puzzle (6 boxes)

Topic No. of Questions Level
 Puzzle & Seating Arrangement 18 Easy – Moderate
Syllogism 3 Easy – Moderate
Coded Inequalities 2 Moderate
Statement & Conclusion 4 Easy – Moderate
Miscellaneous 3 Easy – Moderate
Total 30 Easy-Moderate



संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)

न्यूमेरिकल एबिलिटी या क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन मॉडरेट स्तर का था. डेटा इंटरप्रिटेशन के 3 सेट थे, अर्थात्:

  • Missing DI (Percentage of farmers W.R.T population & annual income)
  • Bar Graph
  • Caselet DI

Topic No. of Questions Level
Data Interpretation     
15 Easy – Moderate
Number Series 4 Moderate
Quadratic Equation 3 Easy – Moderate
Quantity 1 : Quantity 2 3 Easy – Moderate
Miscellaneous(Profit/loss, speed&distance, work&time, ratio etc) 15 Moderate
Total 40 Moderate



अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

इसमें अंग्रेजी सेक्शन आसान-मध्यम स्तर का था. 3 पैराग्राफों में द्विभाजित लघु रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन थे.

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 10 Easy-Moderate
Error Detection 6 Moderate
Double Fillers 7 Easy
Cloze Test 10 Easy – Moderate
Phrase Replacement 6 Moderate
Miscellaneous 11 Easy-Moderate
Total 50 Easy-Moderate



सामान्य जागरूकता / बैंकिंग जागरूकता (आसान-मध्यम)
इस खंड में 50 प्रश्न थे और ज्यादातर बैंकिंग शब्दावली, समसामयिक घटनाओं, करंट अफेयर्स आदि से थे. पिछले 4 महीने के करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. पूछे गए कुछ मुख्य विषय / प्रश्न:

  • पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित प्रश्न.
  • बैंकों के इतिहास से संबंधित प्रश्न.
  • बैंकों के विलय से संबंधित एक प्रश्न.
  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार.
  • भारत और रूस के बीच रक्षा अभ्यास.
  • राष्ट्रीय युवा दिवस.
  • डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की रैंक.

कंप्यूटर जागरूकता (आसान)

कंप्यूटर अवेयरनेस सेक्शन से 30 प्रश्न थे. इस खंड ने एक उम्मीदवार के बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का परीक्षण किया, जिसने कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित किसी भी वैज्ञानिक विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया है. पूछे गए कुछ मुख्य विषय / प्रश्न:

  • ब्राउज़र.
  • इन्टरनेट.
  • MS Excel (फॉर्मूला प्रतीक संबंधी प्रश्न).
  • 1 सवाल कंप्यूटर की पीढ़ी से संबंधित है.
  • RAM से संबंधित 2 प्रश्न.
  • आईपी एड्रेस से संबंधित प्रश्न.



All The Best for Next Shift!

Karnataka Bank PO Exam Analysis 2018-19: 24th January 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1          Karnataka Bank PO Exam Analysis 2018-19: 24th January 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Karnataka Bank PO Exam Analysis 2018-19: 24th January 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1