Latest Hindi Banking jobs   »   US Election Results 2020 : डोनाल्ड...

US Election Results 2020 : डोनाल्ड ट्रम्प या जो बाइडेन किसका होगा वाइट हाउस ?

US Election Results 2020 : डोनाल्ड ट्रम्प या जो बाइडेन किसका होगा वाइट हाउस ? | Latest Hindi Banking jobs_3.1


US Presidential Election 2020 :  अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के परिणाम जल्द आने वाले हैं. अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं, जिनमें से 9 राज्‍यों में अभी मतगणना चल रही है. राष्ट्रपति पद के लिए दो बड़े नेता आमने सामने हैं.  इस चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके प्रतिद्वंद्वी हैं डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन (Joe Biden). दोनों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. हालांकि, जो बाइडेन, ट्रम्प से आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इलेक्टरोल वोटों में, जो बाइडेन से पीछे चल रहे हैं. जीतने के लिए 270 वोटों की ज़रूरत है. 

आपको बता दें, अमेरिका के 9 राज्‍यों (अलास्‍का, एरिजोना, जॉर्जिया, मैने, म‍िश‍िगन, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलिना, विस्‍कॉन्सिन और पेन्सिल्वेनिया ) में अभी भी मतगणना जारी है. इसमें कई महत्‍वपूर्ण राज्‍य शामिल हैं। इन राज्‍यों में मतों की गणना खत्‍म होने में अभी कई दिन और लग सकते हैं.  माना जा रहा है कि इनमें से कई राज्‍यों में बाइडेन आगे चल रहे हैं.

माहौल को और आंकड़ों को देखा जाए, तो लगभग तय है कि वाइट हाउस में अब बाइडेन  (Joe Biden) होंगे और कमला हैरिस (Kamala Harris) उपराष्ट्रपति होंगी. भारत के लिहाज से अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव बेहद अहम है, क्‍योंकि हाल के दिनों में अमेरिका के साथ उसका सहयोग काफी बढ़ा है। चीन के साथ लद्दाख सीमा पर तनाव ने भारत और अमेरिका को और करीब ला दिया है। तनाव की स्थिति अब भी बरकरार है, ऐसे में नए राष्‍ट्रपति का रुख कैसा रहता है, यह देखने वाली बात होगी।  

चुनाव जीतने पर जो बाइडेन बनायेंगे रेकॉर्ड 

जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में सर्वाधिक मतों के साथ जीतने वाले उम्मीदवार होंगे. इस चुनाव में बाइडेन को 7 करोड़ से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. इससे पहले यह रेकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था, जिन्हें 2008 के चुनाव में 6 करोड़ 94 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. अमेरिका में इस साल बहुत ज्‍यादा वोट डाले गये हैं, जिसने पिछले 120 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार कुल 66.9 फीसदी लोगों ने अपने Voting right का इस्‍तेमाल किया है. अमेरिका के कई राज्‍यों में अभी मतगणना जारी है.  

कौन हैं कमला हैरिस (Who is Kamala Harris) | भारतीयों के लिए क्यों है ख़ास : 

अमेरिकी चुनाव में डमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मूल की कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया और इस पद पर को पाने से लेकर वह इस पद की टिकट पाने वालीं भी पहली एशियाई-अमेरिकी हैं. कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. वह डेमोक्रेट गेराल्डाइन फेरारो और रिपब्लिकन सारा पॉलिन के बाद एक प्रमुख पार्टी की पहली अफ्रीकी अमेरिकी और उस पद के लिए उम्मीदवारी करने वालीं तीसरी महिला भी हैं.

इन्हें भी पढ़ें : 

US Election Results 2020 : डोनाल्ड ट्रम्प या जो बाइडेन किसका होगा वाइट हाउस ? | Latest Hindi Banking jobs_4.1