Latest Hindi Banking jobs   »   “Jab raste mushkil hote h to...

“Jab raste mushkil hote h to manzil ko pane ki zid aur bad jati h” : Ankit Arya (RRB Clerk)

“Till the full stop doesn’t come, the sentence is not complete”: Amrendra Kumar (IBPS RRB PO)


नाम- अंकित आर्य
श्रेणी-सामान्य
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2017 में चयनित
बैंक-सर्व यूपी ग्रामीन बैंक

नमस्कार दोस्तों,
मैं उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से हूँ. मैंने 2012 में अपनी स्नातक (बीबीए) पूरी की. फिर मैंने निजी क्षेत्र में डेढ़ साल नौकरी की. मेरी यात्रा शुरू हुई 2014 में. मैंने बैंकिंग क्षेत्र की कई परीक्षाएं दीं. मैं राज्य बोर्ड से हूँ इसलिए मेरा अंग्रेजी कमजोर थी. यह मेरी मंगेतर @ अनु (जो पहले से ही supgb में एक कैशियर के रूप में काम कर रही थी) के मार्गदर्शन और मेरी मां के समर्थन के बिना संभव नहीं हो सकता था.

“यू ही नहीं होते सुन्दर गुल्फाम शबनम में, आग में खुद को तपाना पड़ता है, मंजिल की ललक तो सबमें होती है, पर उसके काबिल खुद को बनाना पड़ता है ”

#2014
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क 
आईबीपीएस पीओ क्लर्क 

#2015
LIC ADO साक्षात्कार दिया परन्तु अंतिम चयन नहीं हुआ
Ibps RRBs clerk
Ibps RRBs PO साक्षात्कार दिया लेकिन अंतिम चयन नहीं हुआ
Ibps po clerk


“काँटों पे चलकर मुस्कुराना है जिंदगी ,
तूफ़ान में बहकर साहिल को पाना है ज़िन्दगी ,
औरो के लिए ये जीना ओर मर जाना हो ,
पर हमारे लिए कुछ कर दिखाना है ज़िन्दगी ”



#2016
SBI clerk मुख्य परीक्षा में बाहर
SBI PO प्री में बाहर
Ibps RRBs clerk मुख्य परीक्षा में बाहर
Ibps RRBs PO साक्षात्कार दिया परन्तु अंतिम चयन नहीं हुआ
SVC bank exam साक्षात्कार दिया परन्तु अंतिम चयन नहीं हुआ

#2017
SBI po  प्री में बाहर
Ibps po मुख्य परीक्षा में बाहर
Ibps clerkप्री में बाहर
Ibps RRBs po मुख्य परीक्षा में बाहर
Ibps RRBs clerk अंतिम रूप से चयन

“ हार मत मानों … शुरुआत हमेशा कठिन होती हैं,
जिन्दगी उसी को सफलता देती है जो उसके लिए कठिन परिश्रम करते हैं”

मैं आप सभी से बस यही कहना चाहता हूँ कि कभी ना रुको. जी हाँ, यह सत्य है “ असली नाकाम वो होता है जो कौशिश करना छोड़ देता है”

मेरी विषयवार रणनीति-


English- daily quiz, video,  The Hindu newspaper editorial.
Maths- daily quiz, video, 2 DI set,
Reasoning- daily quiz, 2 Puzzle,
Computer- daily quiz, pdf
GA- daily current affairs, newspapers, monthly magazine, exam capsule, own notes,
रोजाना एक ऑनलाइन स्पीड टेस्ट या मोचक टेस्ट दें.
मैंने Adda247 YouTube videos से पढाई की.
मैंने  Adda247 App daily quizzes से पढाई की.
मैंने bankersadda exam capsule, monthly magazine, daily current affairs पढ़ें.

मेरी Adda247 YouTube channel की पसंदीदा फैकल्टी जीए गोपाल सर, रीजनिंग आकांक्षा मैम, अंग्रेजी आंचल मैम, गणित सुमित सर हैं.
कभी हार न माने, एक दिन तुम्हें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी. जिन्दगी के दो पहलु हैं एक जो आपको सफलता प्रदान करता है, दूसरा आपको अनुभव देता है.


यहाँ भी देखें:
"Jab raste mushkil hote h to manzil ko pane ki zid aur bad jati h" : Ankit Arya (RRB Clerk) | Latest Hindi Banking jobs_6.1