Latest Hindi Banking jobs   »   India Vs China military strength comparison...

India Vs China military strength comparison in HINDI : भारत-चीन सैन्य बल, किसमें कितना है दम

India Vs China military strength comparison in HINDI : भारत-चीन सैन्य बल, किसमें कितना है दम | Latest Hindi Banking jobs_2.1

India Vs China comparison military strength in HINDI

इस समय भारत और चीन के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है. गलवन घाटी में दोनों देश आमने सामने हैं.लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC) में  हालात काफी ख़राब है. गलवन घाटी में सैनिकों की झड़प और बड़ी संख्या में सैनिकों की शहादत के बाद हालात और ख़राब हो गए हैं. पिछले ही हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने  सेना से कहा कि वे सबसे खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए जंग की अपनी तैयारियों को बढ़ाएं वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीनों सेना प्रमुखों के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव पर बैठक की. 1962 के बाद इस क्षेत्र में पहली बार हालात ऐसे हुए हैं.  गलवन घाटी जहाँ की यह घटना  है वहां नियंत्रण रेखा स्पष्ट रूप से परिभाषित है और दोनों ही देशों ने इसे स्वीकार भी किया है. हम यहाँ भारत और चीन की ताकत का comparison करेगें. तो चलिए जानते हैं 

चीन के मुकाबले कितना मजबूत है भारत –

India vs China : रक्षा बजट 

रक्षा बजट की बात करें तो चीन का बजट भारत से दो गुना से भी ज्यादा है. हाल ही में चीन ने इस वर्ष का रक्षा बजट पेश किया जो  179 बिलियन डॉलर का है. वहीँ भारत की बात करें तो भारत का साल 2020 के लिए रक्षा बजट  66.9 बिलियन डॉलर का है. चीन का ताजा बजट भारत से  2.7 गुना ज्यादा है. भारत दुनिया भर में सैन्य खर्च के मामले में तीसरे नंबर पर है. 

India vs China : कुल सैनिक 

मौजूदा समय में भारत और चीन दुनिया  की सबसे ज्यादा जनसँख्या वाले देश है. दोनों देशों में सैनिकों की संख्या भी अन्य देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी में फिलहाल 22 लाख सक्रिय कर्मचारी हैं, वहीं भारत की बात करें तो लगभग 15 लाख सक्रिय सैनिकों की संख्या है. 


India vs China : परमाणु हथियारों की संख्या

परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में जहाँ एक तरफ भारत के पास कुल 110 परमाणु हथियार हैं.

India vs China : मिसाइल रेंज 

अगर भारत और चीन के मध्य उनकी  मिसाइल क्षमता की बात करें तो  भारत के पास 5 हजार किलोमीटर तक मार करनेवाली अग्नि-5 मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज में चीन का ज्यादातर हिस्सा है. वहीँ चीन के पास DF-41 मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता  9,320 किलोमीटर है. इस मिसाइल के साथ  2019 में  दावा किया गया था कि यह 30 मिनट में अमेरिका पर हमला कर सकती है. इसके साथ ही यह न्यूक्लियर हथियार ले जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

India vs China : एयरक्राफ्ट

एयरक्राफ्ट के मामले में भी चीन हमसे आगे है, भारत में विमानों की संख्या 2,123 है वहीँ चीन के पास 3,210 विमान हैं. भारत के पास  538 लड़ाकू विमान है जबकि चीन के पास 1,232 हैं.  चीन के पास 911 हेलिकॉप्टर हैं जिसके मुकाबले भारत के पास 722 हेलिकॉप्टर हैं. 

यह भी देखें –

चीनी सीमा में भारत की स्थिति की बात करें तो भारत के पास 15 इनफैंटरी डिविजन (हर डिविजन में 12 हजार से ज्यादा सैनिक) हैं. इसके साथ ही भारत – चीनी बॉर्डर पर तोपखाने, मिसाइलें, टैंक और एयर डिफेंस रेजिमेंट भी हैं. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020
India Vs China military strength comparison in HINDI : भारत-चीन सैन्य बल, किसमें कितना है दम | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: